BREAKING NEWS : डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर को आयकर विभाग के अधिकारीयों ने किया सील, 24 घंटे से अधिक इंतजार के बाद अधिकारीयों ने लिया यह फैसला
भिलाई | केन्द्रीय आयकर विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी पिछले 24 घंटे से अधिक समय से सौम्या चौरसिया के आने का इंतजार कर रहे थे | लेकिन उनके नहीं आने पर आईटी विभाग के अधिकारियों ने घर में दरवाजे को चपड़े से सील कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को दोपहर करीब 1:00 बजे आईटी विभाग और ईडी की टीम सौम्या चौरसिया के भिलाई के सूर्या रेसीडेंसी स्थित बंगले पहुंची थी। जहां सीआरपीएफ के जवान भी तैनात थे । सौम्या चौरसिया एवं उनके परिवारों की अनुपस्थिति में आईटी अफसरों ने सौम्या के घर के बाहर बिस्तर लगाकर रात बिताए थे। जिनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात थे ।