रायपुर में आयकर की टीम ने विकास अग्रवाल का फ्लैट किया सील,लाखो का माल किया जब्त
रायपुर, केन्द्रीय आयकर की टीम शहर में लगातार छापामार कार्यवाही जारी रखे हुए हैं। इसी क्रम में एक और नए व्यक्ति के यहां टीम ने दबिश देकर उसके एक फ्लैट को सील कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि आईटी की टीम ने अब गोलछा अपार्टमेंट में रहने वाले विकास अग्रवाल के यहां दबिश देकर उसके फ्लैट को सील कर दिया है। विकास अग्रवाल के यहां से लाखों के जेवरात आदि मिलने की जानकारी भी निकलकर सामने आई है। बताया जाता है कि आईटी की टीम के पहुंचने के बाद से ही विकास अग्रवाल गायब हो गए हैं। इस पर आयकर की टीम ने सील किए गए फ्लैट को सील कर एक समय-सीमा निश्चित कर विकास अग्रवाल को उपस्थित होने का फरमान भी जारी किया है। यदि इस समायावधि में विकास अग्रवाल स्वयं से उपस्थित नहीं होते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी भी तय है। ज्ञात हो कि आयकर विभाग की जांच की दिशा अब बदल रही है, पहले बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई और इसके बाद अब उनके निकटतम सहयोगियों और कर्मियों के निवास व कार्यालयों में भी दबिश दी जा रही है।