सयुंक्त अभियान में जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के छिपाये भारी मात्रा हथियार बरामद
सुकमा,आंध्रप्रदेश-ओडिशा बॉर्डर में फोर्स को बड़ी कामयाबी कामयाबी मिली है. माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. जिसका उपयोग नक्सली घातक घटनाओं को अंजाम देने में करने वाले थे. छग की सीमा से लगे मलकानगिरी के एसपी ऋषिकेश डी खल्लारी ने बताया कि एओबी इलाके के कटऑफ एरिया और स्वभिमान अंचल में डिस्ट्रिक्ट वालेंटियर फोर्स, कोबरा, सीआरपीएफ और आंध्र पुलिस के सहयोग से चलाये गए ऑपरेशन में जन समुदाय की सुविधा के किये रास्ते का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी ऑपरेशन के दौरान विगत 15 जनवरी को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के दौरान प्राप्त कुछ कागजात और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के आधार पर पुलिस ने एक बड़ा सर्चिंग ऑपरेशन कई दिनों तक चलाया. जिसमें उनके छिपाकर रखे हथियारों का बड़ा जखीरा हासिल हुआ. इस रिकव्हरी से नक्सलियों को बड़ा आघात लगना स्वाभाविक है. जब्त हथियारों में 01 एलएमजी, 03 इंसास रायफल, 03 कार्बाइन स्टेनगन, 01 एसएलआर रायफल, 01 3 नॉट 3, 21 मैगजीन, 300 नग जीवित कारतूस , एक टिफिन बम के अलावा और भी अनेक सामान बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार जॉइंट ऑपरेशन लांच कर नक्सलियों को सर उठाने का मौका न देने के लिए प्रतिबद्ध है.