ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए के गहनों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस....
भिलाई। आकाश गंगा सुपेला स्थित पारख ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने धावा बोला। पीछे के रास्ते से प्रवेश कर डिस्प्ले में रखे लाखों रुपए की ज्वेलरी चुराकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर हुई। आनन फानन में सुपेला पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एएसपी रोहित झा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हैं और चोरी का आकंलन करने में लगे हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आकाश गंगा स्थित पारख ज्वेलर्स में छत के रास्ते चोरों ने सेंधमारी की। संस्थान के संचालक गौतम पारख व अनिल पारख की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने स्नेफर डॉग का भी सहारा लिया और सीसी टीवी फुटेज भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से दुकान में प्रवेश किया। सामने का शटर पूरी तरह से सुरक्षित था लेकिन चोरों ने दुकान में प्रवेश के लिए छत का सहारा लिया। फि लहाल कितने की चोरी हुई इसका आंकलन नहीं लगाया जा सका है। पुलिस का कहना है कि जांच के चोरी गए सामान व राशि का आंकलन किया जाएगा।