BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

कच्छ भुज की वीरांगनाओं का छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है आगमन विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा ,पढ़े पूरी खबर

कच्छ भुज की वीरांगनाओं का छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है  आगमन विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा ,पढ़े पूरी खबर
Share

सन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की गुजरात भुज की सेवाभावी विरान बनाएं की शौर्य गाथा का संपूर्ण भारत दीवाना था उनकी शौर्य गाथा का अभिनंदन करने छत्तीसगढ़ की पुण्य भूमि चंपारण में स्वर्गीय विनय संचेती की स्मृति में 10 फरवरी को संत श्री राजन शर्मा एवं चंपारण तीर्थ के प्रमुख कमल भाई की विशेष उपस्थिति में गुजरात माधापर की 6 महिलाओं को राजन श्री सम्मान वल्लभाचार्य जी की जन्मस्थली चंपारण में प्रदान किया जा रहा है इस वर्ष का राजन श्री सम्मान प्राप्त करने कानबाई एस हिरानी, श्याम बाई के खोखानी, प्रेम बाई के हिरानी, वालबाई पिंडोरिया, देव बाई के हलाई, वालबाई के हलाई ,को दिया जा रहा है इन वीरांगनाओं के साथ प्रवीण खोखानी शांता बहन को खोखानी एवं जिगना सोलंकी छत्तीसगढ़ प्रवास पर दुर्ग आ रहे हैं

9 फरवरी को विभिन्न देशभक्ति ,आध्यात्मिक, सामाजिक, एवं शैक्षणिक संस्थाओं के अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और वहां इन वीरांगनाओं का सम्मान भी होगा

9 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे देशभक्त ग्रुप गांधी चौक दुर्ग द्वारा झंडा वंदन एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम इन वीरांगनाओं के मुख्य आतिथ्य में दुर्ग शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में देशभक्त ग्रुप का यह कार्यक्रम आयोजित होगा

9 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से गुर्जर छतरी गुजराती समाज दुर्ग द्वारा साओल हार्ट सेंटर भिलाई के डॉ मनीष चंद्राकर एवं डॉ रुपेश चंद्राकर एवं अन्य डाक्टरों की सहयोगी टीम के द्वारा विजय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर में लाइफ केयर ओम परिसर दुर्ग के डॉक्टरों एवं टेक्नीशियन की टीम अपनी सेवाएं देंगे प्रातः 10:30 साहित्यकार महावीर प्रसाद अग्रवाल एवं राजेंद्र सोनबोईरे द्वारा विशेष साक्षात्कार किया जाएगा

दोपहर 12:00 बजे प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी बहनों के साथ आनंद सरोवर आश्रम बघेरा में रीता बहन के सानिध्य में *वृद्धावस्था एवं आध्यात्मिकता विषय पर* ब्रह्मकुमारी बहनों का प्रबोधन होगा उसके पश्चात ब्रह्म भोज में फिर आंगन आए शामिल होगी श्रमण संघ महिला मंडल दुर्ग की सदस्यों का समूह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए इन वीरांगनाओं का सम्मान करेगा

दोपहर 2:00 बजे रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर एवं रोटरी क्लब पिनाकल के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे यह आयोजन अमित इंटरनेशनल भिलाई में संपन्न होगा

संध्या 6:00 बजे जिला चिकित्सालय स्थित साईं प्रसादालय में संत श्री मुकेश तिवारी के नेतृत्व में शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में साईं मंदिर में पूजा अर्चना एवं सौजन्य भेंट करेंगी
पंजाबी भाईचारा समिति सेक्टर 9 भिलाई के सदस्यों भी इन भुज की वीरांगनाओं से भेंट करेंगे

10 फरवरी को स्वर्गीय विनय संचेती की स्मृति में आयोजित राजन श्री सम्मान अभ्युदय संस्थान छोटी के संस्थापक संत श्री राजन शर्मा इन वीरांगनाओं को राजन श्री सम्मान प्रदान करेंगे इस अवसर पर तीर्थ प्रमुख कमल भाई विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे

11 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे अविश ऐडुकेम अग्रसेन चौक दुर्ग के बच्चों के बीच राष्ट्र प्रथम
विषय पर मोटिवेशनल स्पीकर सीए ऋतु जैन रायपुर इस कार्यक्रम का संयोजन कर बच्चों को अपना प्रेरक उद्बोधन प्रदान करेंगी अविश ऐडुकॉम के संचालक मनीष पारख भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे  



Share

Leave a Reply