किसानों का कर्ज माफ कर सरकार ने उनकी चिंता दूर की: खाद्य मंत्री
नगर के जिला सहकारी बैंक शाखा ने नेवरा कृषि उपज मंडी प्रांगण में सोमवार को कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किसानों को संबोधित करते कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफी का निर्णय लिया गया। इसके तहत 11 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। किसानों का कर्ज माफ कर सरकार ने किसानों की चिंता दूर की है। किसानों से 25 हजार रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी के साथ-साथ 300 प्रति क्विंटल बोनस प्रदान किया गया। किसान राज्य के खुशहाली का प्रतीक होते हैं। किसान समृद्ध होंगे तो राज्य समृद्ध होगा।
अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा ने कहा कि छग शासन ने लोकहित में बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश के सभी किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया है, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने किसानों को ऋण माफी का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नारायण कुर्रे, सहकारी बैंक मैनेजर राकेश ठाकुर, वरिष्ठ नेता प्रदीप अग्रवाल, ओम गोयल, नगरपालिका उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा, नेता प्रतिपक्ष विजय सोनू मारखंडे, गौरी शंकर सैनी, शंकर शर्मा, डीगू वर्मा, गुड्डू सिरमौर, नवीन अग्रवाल, श्रीनिवास राव, पार्षद मनोहर गृहणी, देवदास टंडन, दिनेश साहू, दशरथ डहरिया, भीम सेन भेजवानी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव राजुल तेजवानी, सौरभ सिरमौर, सभी सोसाइट के अध्यक्ष अौर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तिल्दा-नेवरा. कृषि उपज मंडी में किसान को प्रमाण-पत्र देते खाद्य मंत्री।
चौक पर युकां और एनएसयूआई ने फूलमाला से स्वागत
कृषि उपज मंडी प्रांगण में तिहार में मंत्री और राज्यसभा सदस्य का युवा कांग्रेस बलौदाबाजार युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओम ठाकुर और एनएसयूआई के नेतृत्व में दीनदयाल चौक पर फूल माला और फाटकों के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव लक्ष्मीनारायण वर्मा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव राहुल तेजवानी, पार्षद देवा टंडन, संतोष यादव, एनएसयूआई रायपुर जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, निखिल मांडले, प्रमोद वर्मा, योगेंद्र पटेल, बलराम साहू, योगेंद्र साहू, धर्मेंद्र ठाकुर, अश्वनी, रमेश साहू, ओमकार पाल, हेमचंद वर्मा, गजू साहू, रजत कश्यप, राजकुमार यदु, उमाकांत वर्मा, राकेश जोशी, गुलाब यदु, भोलाराम, ओमप्रकाश, भूपेंद्र, टिकेश, सिद्धार्थ, सतीश, ओमप्रकाश मिर्झा और समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।