आंध्रा-तेलंगाना में 20 कोरोना के मरीज मिलने के बाद कोन्टा बॉर्डर सील, जाने पूरी खबर
सुकमा | आंध्रा में 12 तेलंगाना में 8 कोरोना के संक्रमण में मिलने के बाद तीन राज्यों का संगम कहे जाने वाले कोन्टा बॉर्डर को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सील कर दिया है। यहां आने जाने वाले राहगीरों औऱ मजदूरों का हाथ धुलवा कर कोरोना से बचने के उपाय सिखाया जा रहा है।
जिला प्रशाशन ने एहतियातन मद्रास, बेंगलुरू, हैदराबाद, विजयवाड़ा जैसे बड़े शहरों से काम के लिए कई महीनों से रह कर वापस आ रहे मजदूरों कों कोरोना वायरस से बचने के उपाय हाथ धोने का सिस्टम राहगीरो को बताया जा रहा है।
आज सुबह से स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ सोमेंद्र रात्रे फार्मासिस्ट अविनाश देशमुख अमिता मिश्रा लेब टेक्नीशियंस और अन्य के द्वारा सभी आने जाने वाले लोगो का चेकअप किया जा रहा है। कोन्टा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)हिमाचल साहू और तहसीलदार प्यारेलाल नाग के साथ राजस्व विभाग की टीम और थाना प्रभारी आशीष सिंग राजपूत पुलिस टीम के साथ कोन्टा बॉर्डर पहुंचकर मेडिकल केम्प की व्यवस्था के साथ तैनात थे।
नगर पंचायत अध्यक्ष मौसम जया जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुन्नम नागेश सभी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त प्रयास से कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 10 यात्री बसों के चालक-परिचालक और लगभग 250 यात्रियों को सैनिटाइजर का प्रयोग करने और स्वच्छता संबंधी आदतें बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। बसों के संचालकों को हिदायत दी गई कि यात्रियों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएं। बस स्टैंड के सभी बुकिंग काउंटर्स प्रभारियों को भी इस जागरूकता का हिस्सा बनाया गया।