एसईसीएल कर्मी से सिग्नेचर करा पार कर लिए गए लाखो रूपये, दंपत्ति समेत एक अन्य पर मामला दर्ज...
कोरबा। एसईसीएल कर्मी को झांसे में लेकर चेक में हस्ताक्षर करा चार लाख रुपये निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले में दंपती समेत एक अन्य पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।
कटघोरा थानांतर्गत सुतर्रा निवासी राजेंद्र यादव पिता नर्मदा यादव 46 एसईसीएल के सिंघाली खदान में एसडीएल ऑपरेटर के रूप में पदस्थ है। राजेंद्र ने अपनी भतीजी की शादी के लिए वर्ष 2018 में गांव में रहने वाले रामप्रताप जायसवाल से 30 हजार रुपये 10 फीसदी ब्याज में लिया था। इसके एवज में वह हर महीना तीन हजार रुपये पटा रहा था। उधार के बदले रामप्रताप जायसवाल ने राजेंद्र से एटीएमए पासबुक व चेकबुक को गिरवी रख लिया था। रामप्रताप ने साजिश रचकर राजेंद्र से चेक में हस्ताक्षर करा लिए थे और धोखे में रखकर सात लाख रुपये का लोन निकलवाया जो उसके खाते में जमा था। इस बीच रामप्रताप ने राजेंद्र के हस्ताक्षर किए हुए चेक से चार लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। इसकी जानकारी जब राजेंद्र को हुई तो उसने रामप्रताप से जानकारी ली। घटना के बाद रामप्रताप ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए घर से भगा दिया। राजेंद्र ने इसकी शिकायत कटघोरा पुलिस से की है। पुलिस मामले में धारा 294, 506, 384 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।