स्टंट बाज युवक का लाइसेंस हुआ निरस्त, वसूला गया 1 हजार रूपए का जुर्माना
जगदलपुर। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग फुड कोर्ट चौपाटी में चार पहिया वाहन के बोनट पर बैठकर स्टंट मारना युवक अवि गुप्ता को भारी पड़ गया। यातायात प्रभारी जगदलपुर ने स्कार्पियों वाहन के नंबर के आधार पर युवक के घर चालान भेजकर एक हजार रूपए का फाइन और लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 दिन पूर्व एक युवक स्कार्पियो वाहन के बोनट पर बैठकर स्टंट दिखा रहा था। इस दौरान उसने चार से पांच राउंड फूड कोर्ट चौपाटी में मारते हुए काफी तेज रफ्तार में अपनी चार पहिया वाहन भी दौड़ाई। इन स्टंट मास्टरों से लोगों को हादसे का खतरा बना रहता है। मामले को संज्ञान में लेते हुए यातायात प्रभारी कौशलेस देवांगन ने बताया कि युवक अवि गुप्ता का लायसेंस निरस्त कर दिया गया है तथा स्टंट मास्टर अवि के घर चालान भेजकर जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई है। देवांगन ने कहा कि शहर में युवकों के द्वारा स्टंट किए जाते पाये जाने पर उनके विरूद्ध भी जुर्माने एवं लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी।