राजधानी में एक बार फिर टुटा सूने मकान का ताला, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, पढ़े पूरी खबर...
रायपुर। सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी किये जाने की रिपोर्ट सरस्वती नगर थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भवानी नगर कोटा निवासी मनीष कुमार राव 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 12 फरवरी को परिवार सहित रात्रि 08.00 बजे अपने घर मे ताला लगाकर रिश्तेदार के शादी मे डोगरगढ जिला राजनांदगांव गया था। 15 फरवरी पड़ोसी गणेश यदु एवं विष्णु मिश्रा द्वारा फोन से सूचना दिया गया कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है शायद चोरी हुई है इंटरसिटी ट्रेन से घर आकर देखा कोई अज्ञात चोर रात मे मेरे घर के बाहर गेट का ताला तोड़कर एवं मेन दरवाजा का सिटकिनी को तोडकर अंदर प्रवेश कर घर अंदर रखी अलमारी को पास मे रखे चाबी से खोलकर लकर मे रखे सोने का मंगलसूत्र, झुमका करीबन 02 तोला, एक जोडी सोने का कान की बाली, झुमकी करीबन 4 ग्राम,सोने का एक नग अंगुठी करीबन 4 ग्राम जुमला कीमती करीबन 90000/ रूपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इसके अलावा अन्य कोई सामान होगा तो मेरे पत्नी के आने पर बता पाएगी। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।