राजधानी में आयकर विभाग की बड़ी करवाई: राजधानी के दो अस्पतालों में दी दबिश, खंगाले जा रहे दस्तावेज...
रायपुर। आयकर विभाग की छापा मार कार्यवाई जारी है इस वक्त एक खबर मिल रही है की आयकर विभाग ने राजधानी रायपुर के दो अस्पतालों में दबिश दी है देर रात विभाग की अलग-अलग टीम चौबे कॉलोनी के भागवत हॉस्पिटल और डॉ. जाऊलकर के हॉस्पिटल में पहुंचकर कार्रवाई कर रही है दोनों अस्पतालों में दस्तावेजों खंगाले जा रहे है|
पढ़े पूरी खबर-
आपको बता दे की कवर्धा शहर के तीन निजी हॉस्पिटलों में मंगलवार को आईटी की अलग-अलग टीमों ने दबिश दी थी जिन हास्पिटलों में आयकर की टीमों ने छापा मारा है उनमें रुप जीवन, स्नेह क्लिनिक और परिहार हॉस्पिटल शामिल है|
जानकारी के अनुसार- आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अस्पताल की बिल्डिंग और निवेश का आंकलन कर रहे हैं मरीजों से ली जाने वाली फीस और रसीद के रिकॉर्ड भी देख रही है| जांच में आईटी के 15 अफसर शामिल है आगे भी कई निजी अस्पतालों पर कारवाई होगी| आयकर विभाग को टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. इससे पहले आईटी की टीम रायपुर के पांच सराफा कारोबारियों के यहां दबिश दे चुकी है|