बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 10 निरीक्षकों की पदस्थापना में किया गया फेरबदल, पाली थाना प्रभारी समेत चार भेजे गए पुलिस लाइन...
कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बड़ी सर्जरी करते हुए 10 निरीक्षकों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। पाली में एक ही रात हुई तीन चोरी और उठाईगिरी की घटना के बाद थाना प्रभारी राजेश कुमार पटेल को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उरगा, करतला, पसान, दर्री व दीपका थाना के प्रभारी बदल दिए गए हैं। पुलिस के कामकाज में कसावट के साथ अपराध में अंकुश लगाने यह कवायद की गई है।
पिछले कुछ दिनों से चोरी व उठाईगिरी की लगातार हो रही वारदात से पुलिस के अफसर चिंतित थे। काफी समय से थाना प्रभारियों की पदस्थापना में भी फेरबदल नहीं हुआ था। लिहाजा पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक दृष्टि से एक साथ कई नगर निरीक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। चार नगर निरीक्षकों को वापस रक्षित केंद्र भेज दिया गया है, जिसमें पहला नाम पाली थाना प्रभारी राजेश पटेल का है। उनकी जगह पसान थाना प्रभारी लीलाधर राठौर को पदस्थ किया गया है। वहीं पसान थाना का प्रभार रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक रामकुमार सिंह राणा को दिया गया है। करतला थाना प्रभारी आनंदराम, उरगा थाना प्रभारी हरीशचंद्र टांडेकर और दीपका थाना प्रभारी सनत कुमार सोनवानी को रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है। वहीं रक्षित केंद्र में पदस्थ अविनाश सिंह को करतला, अभय सिंह बैस को उरगा व सुमतराम सोनवानी को दर्री थाना का प्रभारी बनाया गया है। दर्री थाना प्रभारी रामेंद्र कुमार सिंह को करतला थाना प्रभारी दिया गया है। कटघोरा थाना क्षेत्र में भी एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोर दुस्साहसिक ढंग से दो लाख 80 हजार का मोबाइल ले भागे। यहां भी पुलिस की रात्रि गश्त की लुंज-पुंज व्यवस्था उजागर हुई थी। हालांकि इस थाने में अभी फेरबदल नहीं किया गया है।