छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ी नक्सल साजिश नाकाम, 3 नक्सली गिरफ्तार, आईईडी प्लांट करने की कर रहे थे तैयारी
सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ सुकमा जिले में लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाये जा रहे हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा से तीन नक्सली गिरफ्तार किए (Sukma Naxalite Arrested) गए हैं. ये नक्सली बड़े आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने वाले थे.जानकारी के मुताबिक़, जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंटापाड़ गांव में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस और 50 वीं बटालियन सीआरपीएफ की टीम रविवार को निकली थी गश्त और सर्चिंग ऑपरेशन पर थे. इस दौरान उन्हें ग्राम पेंटापाड़ पगडंडी मार्ग के पास बड़ी कामयाबी हाथ लगी और तीन नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.
तीनो नक्सलियों की पहचान ग्राम बुर्कलंका के तीन युवकोंपोड़ियाम जोगा (25), माड़वी मासा (25) और पोज्जा माड़वी (29) के रूप में हुई है. गिरफ्तार नक्सली नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य हैं. ये किसी बड़े आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने वाले थे. इनके पास से तीन किलोग्राम का एक टिफिन बम, पांच इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पांच मीटर कोर्डेक्स वायर, पांच जिलेटिन रॉड और अन्य सामान बरामद किया है.
इनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. सोमवार को इन्हे स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.