बड़ा फेरबदल: राज्य में जारी हुआ तबादला आदेश, 20 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक इधर से उधर
दंतेवाड़ा। जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के तबादले का आदेश जारी किया है। बता दे कि कुल 20 कर्मचारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षक जितेंद्र साहू थाना प्रभारी कुआकोंडा को थाना प्रभारी फरसपाल के लिए पदस्थापना किया गया है, निरीक्षक गोविंद यादव थाना प्रभारी फरसपाल को थाना प्रभारी गीदम बनाया गया है, निरीक्षक सोनसिंह सोढ़ी को थाना अरनपुर से हटाकर थाना प्रभारी बारसुर बनाया गया है, निरीक्षक सावन कुमार सारथी थाना प्रभारी बारसुर को थाना प्रभारी कटेकल्याण बनाया गया है, निरीक्षक खोमन सिंह भंडारी डीआरजी दंतेवाड़ा को थाना प्रभारी भांसी बनाया गया है, निरीक्षक राजेन्द्र यादव प्रभारी जिविशा दंतेवाड़ा को थाना प्रभारी बचेली बनाया गया है, निरीक्षक सलीम खाखा थाना प्रभारी कलेकल्याण को थाना प्रभारी कुआकोंडा बनाया गया है, निरीक्षक विंटन साहू प्रभारी यातायात को थाना प्रभारी अरनपुर बनाया गया है, निरीक्षक प्रदीप कुमार बिसेन थाना प्रभारी भांसी को यातायात प्रभारी दंतेवाड़ा बनाया गया है, निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा थाना प्रभारी गीदम को प्रभारी तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा बनाया गया है, निरीक्षक आदित्य सिहं थाना प्रभारी बचेली को प्रभारी जीविशा दंतेवाड़ा बनाया गया है, उपनिरीक्षक सुनीता यदू रक्षित केंद्र दंतेवाड़ा से गीदम स्थानांतरित किया गया है, उपनिरीक्षक जनक साहू को थाना बारसूर से थाना फरसपाल स्थानांतरित किया गया है, प्रधान आरक्षक सोनसिंह ठाकुर दंतेवाड़ा को बचेली स्थानांतरित किया गया है, प्रधान आरक्षक अनिता चौधरी भांसी को थाना बचेली स्थानांतरित किया गया है, प्रधान आरक्षक रईसा मनसूरी जीविशा दंतेवाड़ा को थाना दंतेवाड़ा स्थानांतरित किया गया है, प्रधान आरक्षक देव साहू दंतेवाड़ा को थाना फरसपाल स्थानांतरित किया गया है, हरिश नायर रक्षित केंद्र दंतेवाड़ा से थाना दंतेवाड़ा स्थानांतरित किया गया है, प्रधान आरक्षक उत्तम कुमार मंडावी दंतेवाड़ा का थाना बारसूर स्थानांतरित किया गया है, कृष्ण कुमार यादव किरंदुल को थाना दंतेवाड़ा स्थानांतरित किया गया है।