शराबी पति की प्रताडऩा से विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर | शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करने की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है। शराब घरों में तनाव पैदा करने का काम कर रही है। खमतराई थाने से मिली जानकारी के अनुसार कंचन शुक्ला पति अतुल शुक्ला आयु 34 वर्ष पिता उमेश कुमार शुक्ला निवासी धनलक्ष्मी नगर भनपुरी खमतराई द्वारा अपनी पत्नी को शराब पीकर आये दिन मानसिक प्रताडऩा के साथ ही मारपीट कर शारीरिक प्रताडऩा दी जाती थी। पत्नी कंचन शुक्ला द्वारा अनेकों बार अपने पति को शराब नहीं पीने की हिदायत देने के बावजूद भी अतुल शुक्ला के व्यवहार में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं हुआ जिसके चलते कंचन शुक्ला ने अपने आवास में गले में दुपट्टा लपेटकर पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त मामले में मृतिका के पिता गोमती प्रसाद मिश्रा आयु 56 वर्ष पिता स्व. शंकर प्रसाद मिश्रा, मृतिका की माता रमा मिश्रा एवं भाई आदर्श मिश्रा ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है उक्त रिपोर्ट के आधार पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के परिजनों एवं आरोपी से पूछताछ प्रारंभ कर जांच शुरू कर दी है।