नाबालिग लड़की हुई गर्भवती, तबियत खराब होने पर अस्पताल में हुआ गर्भपात, आरोपी के खिलाफ बलात्कार व पास्को एक्ट में मामला दर्ज
रायपुर, शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़की के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया। गर्भ ठहरने के बाद तबियत खराब होने अस्पताल में गर्भपात हो गया। घटना की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उरला निवासी युवक 33 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी की नाबालिग बहन 16 वर्ष को शादी का प्रलोभन देकर राजीव पाटिल निवासी कैलाश नगर बिरगांव ने 29 अगस्त 2019 से 12 फरवरी 2020 के मध्य लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा व गर्भ ठहरने पर तबियत बिगडऩे के दौरान मेकाहरा अस्पताल में गर्भपात हो गया। वहीं आरोपी ने शादी से इंकार कर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट की धारा सहित 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।