विधायक विकास उपाध्याय संकट की घड़ी में भी क्षेत्र की जनता का रख रहे पूरा ध्यान,लोग बोले विधायक हो तो ऐसा
रायपुर, कोरोना संकट को देखते हुए शासन-प्रशासन ने जहां संक्रमण रोकने पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय भी संकट की इस घड़ी में अपने क्षेत्र की जनता का पूरा ध्यान रख रहे हैं। क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखे हुए हैं।
इसी क्रम में विधायक श्री उपाध्याय के प्रयास से साइंस कालेज मैदान में सब्जी बाजार शुरू किया गया है। इस बाजार को पूरी तरह से सेनेटाइज रखकर शुरू किया गया है। विधायक श्री उपाध्याय स्वयं सुबह 5 बजे से उठकर अलाउंस कर आमजन को जागरूक कर रहे हैं। सब्जी बाजार में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। इस बाजार में एक सुरक्षित दूरी पर आमजनों के खड़े रहने चौकस कॉलम बनाया गया है ताकि लोगों के बीच पर्याप्त सुरक्षित दूरी बना रह सके। श्री उपाध्याय ने बताया कि अब क्षेत्र के सभी बाजार इसी जगह पर लगेंगे ताकि लोगों को सब्जी के लिए भटकना न पड़े साथ ही साथ उनके बीच पर्याप्त दूरी बना रहे और कोरोना संक्रमण न फैल सके।
श्री उपाध्याय ने कहा कि वे संकट की इस घड़ी में अपने क्षेत्र की जनता का पूरा ध्यान रखने का भरसक प्रयास कर रहे हैं ताकि उन्हें कोई भी दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न समितियों से उनका दूरभाष पर लगातार संपर्क बना हुआ है। विभिन्न समितियों के माध्यम से बेसहारा, निराश्रित परिवारों तक अनाज व जरूरत की सभी वस्तुएं नियमित रूप से भिजवाई जा रही हैं।