छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ का मोस्ट वांटेड आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, सिर्फ कोरबा में आरोपी के खिलाफ 21 प्रकरण है दर्ज

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ का मोस्ट वांटेड आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, सिर्फ कोरबा में आरोपी के खिलाफ 21 प्रकरण है दर्ज
Share

गरियाबंद | छत्तीसगढ़ का मोस्ट वांटेड आरोपी चिन्ना पाण्डे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने हालही में गरियाबंद जिले के ग्राम अतरमरा में एक शादी समारोह में गोलीकांड की घटना को अंजाम देकर फरार हुए थे। पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं वाहन भी बरामद किया है। 

पढ़ें : BIG BREAKING : रायपुर के कुशालपुर क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी, मौके पर पहुंची पुलिस

जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी चिन्ना पाण्डे पिस्टल लेकर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद के ग्राम अतरमरा के शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के घर 29 नवम्बर को आया हुआ था, वहीं एक साल पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर चिन्ना पाण्डेय ने सन्नी शर्मा निवासी पाण्डुका की हत्या के नियत से गोली मारकर फरार हो गया था। फरार आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर विशेष टीम बनाया गया था। ये टीमें छत्तीसगढ़ के कोरबा और बिलासपुर जिले के अलावा  नागपुर भी भेजी गयी थी।
 
 
पुलिस को लगातार चकमा दे रहे आरोपी चिन्ना पाण्डेय व उसके अन्य सहयोगी तारचंद साहू एवं मनीष यादव के संरक्षण में गणेशपेठ नागपुर के एक होटल से हिरासत में लिया गया। आरोपी चिन्ना पाण्डेय की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं कार सी जी12 बी सी 4134 को बिलासपुर से जप्त किया गया, वही आरोपी को संरक्षण देने में ताराचंद साहू से उसके स्कार्पियों सी जी 13 ए जे 6514 और संरक्षण स्वरूप नगदी 30 हजार रूपये मनीष यादव से बरामद किया गया। आरोपियों चिन्ना पाण्डेय को आर्स एक्ट में ,ताराचंद साहू को आरोपी के संरक्षण देने एवं नागपुर होटल ले जा कर छुपाने एवं मनीष यादव द्वारा आरोपी को छुपाने के कारण गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 
 
 
 
आरोपी के खिलाफ सिर्फ कोरबा में ही 21 प्रकरण दर्ज है:
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी चिन्ना पांडे के ऊपर पहले ही हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट सहित कई गम्भीर अपराध दर्ज है। इसके विरुद्ध अपराध क्र 00773 / 12 धारा 307, 302, 379.34, 12041,109,216 भादवि,25,27 आर्म एक्ट ,अपराध  010 342 / 11 धारा 294, 506, 323, 147, 148, 140, 452, 307 भादवि,अपराध 2064/2005 धारा 323,506 भादवि , अपराध 0 30519/06 धारा 147,148,149 , 294,506 वी 322,324 भादवि,अपराध 0 20 595/07 धारा 294,323,506,34 भादवि , अपराध 0 20 991/07 धारा 13 जुआ एक्ट ,  071 / 08 धारा 147, 294, 506, 323 ,भादवि,अपराध 0100842 / 08 धारा 294, 506, 323 ,भादवि, अपराध 18059/09 धारा 294, 506, 323, 341,भादवि अपराध 0 20 524/09 धारा 294, 506, 323, 341.34 भादवि,अपराध 0 20618/09 धारा 294, 506,147,148,341 भादवि,अपराध  10999/09 धारा 294,506,323.34 भादवि 0 अप 0 20 1074/09 धारा 294,506,323,34 भादवि 0 25,27 आम्स एल्ट , अप 0 20 1277/09 धारा 294,506 373,34 भादवि , अपराध 0 10 1500/09 धारा 294,506,323.34 भादवि , अपराध 0 20 549/10 धारा 294, 506373.147, 148,149.341 भादवि 0 अपराध 040341 / धारा 294,506,323,3 भादवि , अपराध 080816 / 2020 धारा 294 , 506,384,34 भादवि का एक्ट , अपराध  40 638/19 धारा 294,506323,34134 भादवि, थाना बाकीमोगरा मे अपराध 00 60/20 धारा 294,307 : 147,148,188.120 बी भादवि 25.27 आम्स एक्ट दर्ज है। 
 
पुलिस ने आरोपियों का खौफ दूर करने जुलूस निकालकर जेल दाखिल किया:
गौरतलब है कि पुलिस विभाग द्वारा शांति ब्यवस्था और आम अपराधी जैसे लोगो को सचेत करने की दृष्टि से गोली कांड में लिप्त तीनो आरोपियो को पैदल चलाते हुए जेल तक लेजाया गया, ताकि इन जैसे अपराधी ऐसे अपराध करने से चेत जाए और अपराध का रास्ता छोड़कर आम जिंदगी बसर कर सके ।जिसके चलते इन्हें पूरे मुख्यमार्ग से पैदल चलाते हुए जेल तक ले गए जिसे देखने लोगो का काफी हुजूम जमा था। और   लोगो के बीच अपराध और औराधियो कि ऐसी दशा एक सन्नाटा सा माहौल देखा गया।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया। 
 

 



Share

Leave a Reply