पुलिस मुखबीर का आरोप लगाकर नक्सलियों ने बुजुर्ग को पीटा, नक्सली साजिश का बड़ा खुलासा
दंतेवाड़ा | जिले के किरंदुल थाना अंर्तगत ग्राम गुमियापाल के एक ग्रामीण पोदीया कुंजाम उम्र 60 वर्ष को पुलिस मुखबिर बताते हुए जमकर लाठी-डंडो से पिटाई कर दी, किरंदुल पुलिस ने पिटाई से घायल को हॉस्पिटल पहुंचाकर खाने पीने की व्यवस्था भी कर रही है। जहां एक और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है। लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है, वहीं नक्सली लॉक डाउन का उलंघन कर अपनी नापाक करतूतों को अंजाम देने में लगे हुए हैं।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियो ने एक बुजुर्ग ग्रामीण को मुखबीरी के आरोप में पिटाई कर इसकी सूचना पुलिस तक भेजकर बड़ी साजिश के तहत पुलिस के लिए एम्बुश लगाने की सूचना मिली थी। पेरपा से लेकर हिरोली तक बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिल रही है, जिसमें बड़े नक्सली गणेश उइके, देवा की भी मौजूदगी है। नक्सली टीसीओसी में किसी घटना को अंजाम देने के मकसद से एकत्र है। मारपीट की खबर मिलते ही ग्रामीणों के माध्यम से पीडि़त को किरंदुल लाकर हॉस्पिटल में एडमिट करवाकर नक्सलियों की नापाक मंसूबे को विफल कर दिया गया है। उन्होने बताया कि नक्सलियों की धरपकड़ के लिए जवानों को सर्चिंग पर भेजा जाएगा। नक्सली कमलेश के द्वारा पोदीया को मारा-पीटा गया है कमलेश की पता तलास किया जा रहा है। नक्सली साजिस को नाकाम करते पीडि़त को हॉस्पिटल पहुंचाकर सकारात्मक पहल पर किरंदुल थानेदार डीके बरुआ की पुलिस अधीक्षक ने सराहना की है।