BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

नये लैपटॉप में निकली गंभीर तकनीकी त्रुटि, जिला उपभोक्ता फोरम ने लगाया 53 हजार हर्जाना

नये लैपटॉप में निकली गंभीर तकनीकी त्रुटि, जिला उपभोक्ता फोरम ने लगाया 53 हजार हर्जाना
Share

दुर्ग, नये लैपटॉप में खरीदने के तीन चार दिनों में ही गंभीर तकनीकी त्रुटि आ गई, जिसके बाद लगातार शिकायतें करने पर ना तो समस्या दूर की गई और ना ही लैपटॉप बदला गया। इसे व्यवसायिक कदाचरण और सेवा में निम्नता मानते हुए जिला उपभोक्ता फोरम दुर्ग के अध्यक्ष लवकेश प्रताप सिंह बघेल, सदस्य राजेन्द्र पाध्ये व लता चंद्राकर ने निर्माता कंपनी डेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरु), सर्विस सेंटर की कम्प्यूटर्स (रायपुर) एवं दुकानदार जैनेक्स लैपटॉप एंड कंप्यूटर वल्र्ड (दुर्ग) पर 52501 रुपये हर्जाना लगाया।

 

ग्राहक की शिकायत

बी-फार्मेसी की पढ़ाई एवं प्रोजेक्ट कार्य के लिए शिवपारा दुर्ग निवासी प्रफुल्ल जैन ने जैनेक्स लैपटॉप एंड कंप्यूटर वल्र्ड दुर्ग से दिनांक 29 जनवरी 2016 को 39501 रुपये में डेल कंपनी का लैपटॉप खरीदा, जिसमें 2 साल की वारंटी दी गई थी और यह आश्वासन दिया गया था कि लैपटॉप में कोई समस्या नहीं आएगी यदि कोई तकनीकी समस्या आती है तो पूर्ण सर्विस दिया जाएगा। लेकिन खरीदने के तीन-चार दिन बाद ही लैपटॉप में समस्या आने लगी जिसे दुकानदार को दिखाने पर उसने सॉफ्टवेयर अपडेट करके दिया इसके बाद भी समस्या दूर नहीं होने पर परिवादी ने कंपनी के टेक्निकल टीम को मेल किया और सर्विस सेंटर में दिखाया लेकिन समस्या दूर हुई, इसके बाद लैपटॉप के पाट्र्स भी बदले गए फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ। परिवादी ने लगातार कंपनी में ईमेल से भी शिकायत की। लैपटॉप में डीवीडी ड्राइवर, स्पीकर, कीबोर्ड के बटन तथा कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम के साथ साथ रैम की स्पीड भी नहीं थी। जब परिवादी ने लैपटॉप बदल कर दूसरा लैपटॉप देने की बात कही तो इंकार कर दिया गया।

अनावेदकगण का जवाब

प्रकरण में दुकानदार उपस्थित नहीं हुआ जबकि सर्विस सेंटर और कंपनी ने कहा कि जब-जब परिवादी लैपटॉप सुधार हेतु लेकर आया उसे सुधार कर प्रदान किया गया था लैपटॉप में किसी प्रकार की हार्डवेयर समस्या नहीं है और जो सॉफ्टवेयर की समस्या है वह परिवादी द्वारा लैपटॉप के असुरक्षित उपयोग का परिणाम है।

फोरम का फैसला

उभयपक्ष के तर्को एवं दस्तावेजों आधार पर प्रकरण का विचारण कर जिला उपभोक्ता फोरम दुर्ग के अध्यक्ष लवकेश प्रताप सिंह बघेल, सदस्य राजेन्द्र पाध्ये व लता चंद्राकर ने यह प्रमाणित पाया कि लैपटॉप में सर्विस सेंटर द्वारा सुधार किया गया था साथ ही रिपेयर ऑर्डर फॉर्म में लैपटॉप की समस्या एवं उसके पाट्र्स बदले जाने की प्रविष्टियां भी दर्ज है। लैपटॉप खरीदी दिनांक 29 जनवरी 2016 से 8 अगस्त 2017 तक लगातार समस्याग्रस्त था इस दौरान लैपटॉप वारंटी अवधि में ही था। जब लैपटॉप में विद्यमान समस्या गंभीरतम प्रकृति की थी और इसका समाधान किया जाना संभव नहीं था तो परिवादी को लैपटॉप बदलकर नया लैपटॉप देना था या उसकी कीमत वापस लौटायी जानी थी परंतु ऐसा नहीं करके अनावेदकगण ने परिवादी के साथ व्यवसायिक दुराचरण एवं सेवा में निम्नता की है।

जिला उपभोक्ता फोरम  के अध्यक्ष लवकेश प्रताप सिंह बघेल, सदस्य राजेन्द्र पाध्ये, व लता चंद्राकर ने अनावेदकगण पर 52501 रुपये हर्जाना लगाया, जिसके तहत निर्माता कंपनी सर्विस सेंटर और दुकानदार लैपटॉप की कीमत 39501 रुपये, मानसिक कष्ट की क्षतिपूर्ति स्वरूप 12000 रुपये, तथा वाद व्यय 1000 रुपये परिवादी को देंगे। साथ में लैपटॉप की कीमत पर 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी देना होगा।

 



Share

Leave a Reply