अब मस्जिद में नमाज पढ़ने पर लगाई गई पाबंदी, मुस्लिम समाज की प्रशासन के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णय
रायपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) से रोकथाम व् नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किये जा रहे है| आपको बता दे की भारत सरकार ने 21 दिनों का लॉक डाउन भी कर दिया है इसी कड़ी में एक खबर सामने आ रही है की कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए अब मस्जिद में भी जुमे की नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाई गई है। मुस्लिम समाज की प्रशासन के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णय कि शुक्रवार को जुमे की नमाज हर मस्जिद में सिर्फ 5 आदमी ही पढ़ेंगे| इसके साथ ही बिना लाउड स्पीकर के ही अज़ान दिए बिना नमाज होगी। बाकी नमाज अदे करने वाले घर से नमाज अदा करेंगे। बता दें कि आज ही निगम प्रशासन ने मंदिर और गुरुद्वारे में लंगर पर प्रतिबंध लगाया। इसके साथ ही आज ही प्रदेश के सबसे बड़े शास्त्री बाजार को भी बंद कराया है।