राजधानी के डुमरतालाब रोड में कब्जा करके व्यवसायरत दुकानदार पर जोन 8 की बड़ी कार्यवाई, जाने पूरी खबर.
रायपुर। आज नगर निगम रायपुर के जोन 8 नगर निवेष विभाग ने जोन कमिष्नर प्रवीण सिंह गहलोत के नेतृत्व व जोन सहायक अभियंता डीके पैकरा, जोन उपअभियंता अजीत सिंह राठौर की उपस्थिति में जोन स्तर पर अभियान चलाकर जोन क्षेत्र के डुमरतालाब रोड से लगभग 80 वर्गफीट की दुकान को थ्रीडी चलाकर हटाने की एवं सडक मार्ग को कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही प्रभावी तरीके से की ।
जोन 8 कमिष्नर गहलोत ने बताया कि पूर्व में डुमरतालाब मुख्य मार्ग के चौडीकरण के अभियान के दौरान वहां काबिज एक दुकानदार को नगर निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग के माध्यम से केन्द्र प्रवर्तित समाज हितकारी बीएसयूपी योजना के तहत सरोना आवासीय परिसर में व्यवस्थापन दिया गया था जो उन्होने सहज प्राप्त कर लिया था। किंतु इसके बावजूद उन्होने सडक चौडीकरण सीमा क्षेत्र से 10 बाई 8 वर्गफीट कुल 80 वर्गफीट क्षेत्र में अपनी दुकान का कब्जा नही छोडा था। नोटिस देने के बाद भी जब उन्होने अपना कब्जा सडक चौडीकरण क्षेत्र से स्वत: नहीं छोडा तो आज नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर जोन 8 नगर निवेष विभाग के माध्यम से डुमरतालाब मुख्य मार्ग सडक चौडीकरण क्षेत्र में व्यवस्थापन लेने के बाद भी काबिज उक्त दुकानदार की कब्जे वाली 80 वर्गफीट की दुकान का सामान खाली करवाकर थ्रीडी लगाकर उसे तोड दिया गया एवं सडक चौडीकरण क्षेत्र कब्जा मुक्त करवा दिया गया एवं सडक चौडीकरण कार्यवाही हेतु मार्ग प्रषस्त कर दिया गया।