राजधानी में 18 फरवरी की शाम को नगर निगम नल में नहीं आएगा पानी, जाने क्या है वजह
रायपुर | नगर पालिक निगम रायपुर के जलकार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत मिशन में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत 150 एमएलडी इंटेकवेल में नये मोटर क्रमांक 2 का इंटर कनेक्शन करने का कार्य किया जाना है। इंटर कनेक्शन करने से संबंधित कार्य हेतु दिनांक 18 फरवरी 2020 को 8 घंटे शटडाउन के चलते जलभराव न होने के कारण 150 एमएलडी जल संयत्र से संचालित होने वाले ओव्हर हेड टैंक 19 जलागारों भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी ओव्हर हेड टैंक में दिनांक 18 फरवरी 2020 को सुबह का जल प्रदाय करने के बाद कार्य के दौरान जलागारों में जल भराव न होने के चलते उक्त दिवस 18 जनवरी को संबंधित जलागार क्षेत्रों में संध्याकालीन जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।