जिले में फिर एक बार दहेज़ की आग में प्रताड़ित हुई एक नवविवाहिता, ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराइ रिपोर्ट...
कोरबा | उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिल्हापताई में 2 लाख व बाइक की डिमांड पूरी नहीं हुई तो दहेजलोभी पति व सास-ससुर ने नवविवाहिता से मारपीट की। किसी तरह वह जान बचाकर ससुराल से मायके पहुंची। सामाजिक बैठक व परिवार परामर्श केंद्र में भी सुलह नहीं हुई तो मामले में पुलिस ने दहेजलोभियों के खिलाफ कार्रवाई की है। ग्राम तिल्हापताई उरगा निवासी भवानी लाल पटेल का विवाह 28 अप्रैल 2017 को सक्ती जांजगीर-चांपा में रहने वाली अनिता पटेल के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद से ससुराल में रह रही अनिता को कुछ दिन बाद ही मायके से 2 लाख व बाइक लाने की बात पति व ससुर पंचराम पटेल व सास पुनाई बाई पटेल ने कही। इसके पीछे वजह उसके पिता ने हैसियत से कम दहेज देना बताया। जब उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो नविवाहिता से मारपीट करते हुए प्रताडि़त करने लगे। मारपीट व प्रताडऩा से तंग आकर नवविवाहिता किसी अनहोनी की आशंका से मायके आ गई।