राजधानी में फिर एक बार हुआ नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने किया मामला दर्ज
रायपुर | आये दिन नाबालिग किशोरियों के साथ जोर जबर्दस्ती की घटनाओं में इजाफा होने की जानकारी मिलती रहती है। कड़े कानून बनने के बाद भी अपहरण एवं अनाचार के मामलों में कमी नहीं आ रही है। खरोरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय अज्ञात नाबालिग के साथ जयकिशन पोर्ते 32 वर्ष द्वारा बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया। पीडि़ता के पिता ने उक्त मामले में थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करायी। थाना खरोरा ने उक्त मामले में आईपीसी की धारा 363 के तहत अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।