छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

700 फुटेज खंगाल कर पुलिस ने सोनू नेताम हत्याकांड का किया पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार....

700 फुटेज खंगाल कर पुलिस ने सोनू नेताम हत्याकांड का किया पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार....
Share

धमतरी : रामनवमीं शोभायात्रा के दौरान 10 अप्रैल को रामनवमीं जुलूस में शामिल संबलपुर के युवक सोनू नेताम के अंधेकत्ल की गुत्थी को 5 दिनों के अंदर सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। 700 वीडियों फुटेज और 50 संदेहियों से पूछताछ के बाद इस सिलसिले में 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू, बटनची चाकू, बेस बाल स्टीक को बरामद किया गया है। आपसी विवाद के कारण आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।


ग्राम संबलपुर निवासी सुकालू राम नेताम का छोटा लडक़ा सोनू नेताम 10 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ रामनवमी जुलूस में शामिल होने धमतरी आया था। रात्रि करीबन 11 बजे रामनवमी शोभायात्रा के दौरान अज्ञात आरोपियो ने चाकू एवं घातक वस्तु से सोनू नेताम की हत्या कर दी थी। इस हत्या कांड से धमतरी शहर में खलबली मच गई थी। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।


पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के नेतृत्व में आठ अलग-अलग टीम बनाकर राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को शामिल कर इस हत्याकांड की जांच करने की जवाबदारी सौंपी थी।
टीमों द्वारा अलग-अलग दिशा से जांच किया गया,जिसमें ये बाते सामने आई कि घटना से पहले हेमेन्द्र देवांगन उर्फ बड़े बाउ का सोनू नेताम (मृतक)के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें हेमेन्द्र देवांगन उर्फ बड़े बाउ के सिर पर चोट लगी थी। बड़े भाई के सिर से खून बहता देखकर छोटा भाई अजय देवांगन उर्फ छोटा बाउ एवं अन्य साथी सागर उर्फ चपटा, नरेन्द्र उर्फ निखिल, हेमेन्द्र उर्फ बड़ा बाउ ,चन्द्रशेखर उर्फ चंदू एवं ओंकार उर्फ रवि ने घटना स्थल पर सोनू नेताम के उपर बेस बॉल स्टीक,बटंची चाकू एवं अन्य धारदार हथियार से हमला किया, जिससे सोनू को काफी चोट आई और वह वहीं पर गिर गया। घटना के बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए। घायल सोनू नेताम को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने सिटी कोतवाली स्थित पुलिस संवाद केन्द्र में शुक्रवार को दोपहर एक प्रेस वार्ता लेकर हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान गठित 8 टीमों के द्वारा लगातार 4 दिनों तक लगभग 700 वीडियो फुटेज को देखा गया और सूचना एकत्रित की गई तथा तकनीक की सहायता से पूरे प्रकरण में घटना में संलिप्त आरोपियों तक पहुंच कर संकलित साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंची।


पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर एवं प्राप्त भौतिक साक्ष्यों के आधार पर एवं मृतक सोनू मरकाम के शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के संबंध में प्राप्त अन्य जानकारी के आधार पर तथा आसपास के व्यक्तियो से पूछताछ,एवं तकनीकी साक्ष्यों का अलग अलग टीमों द्वारा संग्रहण कर एवं विवेचना के दौरान आये तथ्यों के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार 6 संदेहियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।


आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त बटंची चाकू एवं अन्य धारदार खून लगा चाकू,बेस बॉल स्टीक एवं घटना के समय पहने आरोपियों के कपड़े बरामद कर जब्ती किया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने सागर ढीमर उर्फ चपटा उर्फ विक्की 21 वर्ष पिता गंगाधर ढीमर नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी, नरेन्द्र निर्मलकर उर्फ निखिल 22 वर्ष पिता मन्नूलाल निर्मलकर गौरव पथ पीपल पेड़ के पास अम्बेडकर वार्ड धमतरी, चन्द्रशेखर धु्रव उर्फ चंदू 20 वर्ष पिता जेठू राम धु्रव नयापारा वार्ड बजरंग चौक के पास धमतरी, अजय देवांगन उर्फ छोटे बाउ उम्र 23 वर्ष निवासी नयापारा वार्ड धोबी चौक के पास धमतरी, हेमेन्द्र देवांगन उर्फ बड़े बाउ 25 वर्ष पिता नितिराज देवांगन नयापारा वार्ड धोबी चौक धमतरी, ओंकार रजक उर्फ रवि 20 वर्ष पिता अर्जुन रजक रामसागर पारा वार्ड धोबी चौक को धारा 302, 147,148 , 149 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
 



Share

Leave a Reply