पुलिस के हाथ आई बड़ी सफलता: वाहन से 15 लाख कीमती शीशम व खैर लकडिय़ों के गोले जब्त...
महासमुंद। जिले के अंतर्राजीय जांच चौकी टेमरी में बीती रात जांच के दौरान टाटा 1109 , वाहन क्रमांक एपी 28 टीसी 8708 वाहन का ड्राईवर और कन्डक्टर गाड़ी की चाबी निकाल कर भाग गये। शंका पर जब वाहन की तालपत्री हटाई गई तो शीशम व खैर लकड़ी के गोले भरे थे। लगभग 7 घनमीटर लकड़ी जब्त की गई है। जब्त लकडिय़ों की कीमत 12 से 15 लाख बताई जा रही है। वाहन बागबाहरा वन परिक्षेत्र में खाली करवाया जा रहा है। सहायक परिक्षेत्र अधिकारी भरतलाल साहू ने बताया कि अवैध लकड़ी को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 व छ.ग. व्यापार विनिमय 1964 की धारा 15 एवं परिवहन अधिनियम 41(3) के तहत कार्रवाई की जा रही है।