होली पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस के होंगे तगड़े इंतजाम,हुड़दंगियों पर होगी तत्काल कार्रवाई
रायपुर, गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 9 एवं 10 मार्च को प्रदेश एवं देश भर में होली त्योहार धूमधाम से मनाये जाने की तैयारियां अंतिम चरणों पर चल रही हैं। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ढोल नगाड़े के साथ ही देर रात तक ग्रामीणों एवं शहरवासियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के साथ ही होली पर्व पर उत्साह प्रकट किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि होली के अवसर पर इस वर्ष भी पुलिस प्रशासन द्वारा डीजीपी छत्तीसगढ़ के निर्देश पर शांति व्यवस्था कायम करे के लिए कड़े निर्देश जारी किये गये हैं। किसी भी अवस्था में अप्रिय वारदात को रोकने के लिए शहर के प्रत्येक चौक चौराहों पर पुलिस के जवान ड्यूटी में तैनात रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर वैन भी शहर के भीतरी इलाकों में गश्त कर माहौल का जायजा लेगी। हुड़दंगियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी दशा में शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं हुड़दंग करने वालों पर ड्यूटी में तैनात जवान एवं अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर मामले को दर्ज करेंगे। गौरतलब है कि विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है। ऐसी दशा में पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी होली के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सक्रिय हो गये हैं।