प्रयास एक कोशिश माता-पिता पूजन दिवस का आयोजन करेगी 14 फरवरी को
रायपुर। प्रयास एक कोशिश द्वारा विगत तीन वर्षों से वेलनटाइन डे 14 फरवरी को माता-पिता के चरणों में स्वर्ग का आयोजन एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इसी कड़ी में चौथा आयोजन कटोरा तालाब स्थित मरीन ड्राइव गार्डन में 14 फरवरी को शाम 5 से रात्रि 9 बजे के बीच आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम का संचालन आचार्य दिनेश एवं उनकी टीम द्वारा मंत्रोपच्चार एवं विधि विधान से माता-पिता का पूजन बच्चों से कराया जाएगा। उक्त आयोजन में महंत रामसुंदर दास, अनंतपुरी गोस्वामी, अम्मा मीरा देवी, महंत देवदास महाराज, प्रचंड मेघनाथ की उपस्थिति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत कुकरेजा एवं भरत बजाज की अध्यक्षता में कराया जाएगा। अमर बंसल एवं महेश दरयानी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उक्त जानकारी पत्रकारवार्ता में प्रयास एक कोशिश के अध्यक्ष विनोद छेतिजा, महासचिव लक्ष्मीनारायण लाहोटी, कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह एवं रितु प्रजापति द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।