प्रेस वार्ता: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में प्रति समाज से 51 लोग रथयात्रा में होंगे शामिल -श्रीवास
रायपुर। अप्रैल माह में अयोध्या उत्तरप्रदेश में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। जिसको लेकर देश भर में प्रसन्नता का माहौल है। छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है। इस नाते प्रदेशवासियों में राम मंदिर निर्माण को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में श्रीराम युवा आस्था समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर निवास ने दी। श्रीवास ने पत्रकारवार्ता में बताया कि उक्त यात्रा के लिए 36 गढ़ से भांचा रथ निर्माण का कार्य रामनवमीं दो अप्रेल के दिन बिलासपुर से शुरू किया जाएगा। राम मंदिर निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ की सात नदियों का जल, माता कौशिल्या मंदिर चंद्रखुरी की साथ प्रकार की मिट्टी छत्तीसगढ़ के सात प्रकार के चावल एवं विभिन्न भेंट सम्मान 26 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव के दिन रायपुर से व्हीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर अयोध्या के लिए रवाना होगी। उक्त रथयात्रा में प्रति समाज से 51 सदस्य शामिल होंगे। रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। रथयात्रा बिलासपुर कटघोरा, अंबिकापुर, रामानुजगंज, गढ़वा रोड (झारखंड) होते हुए प्रभु श्रीराम के धाम अयोध्या सात दिनों में पहुंचेगी। पत्रकारवार्ता में समिति के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल थे।