रायपुर सड़क हादसे में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस जुटी जांच में
रायपुर, सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट मंदिर हसौद थाने में दर्ज की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद टोलप्लाजा के पास 24 फरवरी को एक युवक की रोड एक्सिडेंट में गंभीर रूप से घायल हो जाने की सूचना मिली थी । घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक हेमलाल विश्वकर्मा 37 वर्ष पिता राधा विश्वकर्मा निवासी लवतरा दुर्ग की अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है।