राजधानी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा: कट्टे की नोक पर लाखो रुपयों की लूट-पाट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार...
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर इलाके में स्थित क्षितिज अपार्टमेंट में प्लाइवुड कारोबारी के घर घुसकर दो भाईयों से कट्टे की नोक पर 50 लाख रूपये की डकैती करने की घटना को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया। पुलिस ने इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से डकैती की 49 लाख 10 हजार रूपये रकम और कट्टा भी बरामद कर लिया है।
जानिए पूरी खबर-
एसएसपी आरिफ शेख ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह प्रार्थी बजरंग शर्मा से सूचना मिली थी कि करीब 50 लाख की लूट हुई है आरोपियों को पता था पैसा कहा रखा है| घटना के बाद दो टीम बनाई गई एक टीम पहले ही बाहर थी उनकी भी मदद ली गई| आईटीएमएस के जरिये आरोपियों के संबंध में क्लू मिला था पांचों आरोपी घटना के बाद नागपुर गए और उसके बाद दिल्ली जा रहे थे ट्रेन में ही हमारी टीम ने एक व्यक्ति की पहचान कर ली थी पांचों एक साथ ट्रेन में थे इसमें से चार लोग सोए थे चलती ट्रेन के अंदर इन्हें धरदबोचा गया है| ये सभी दिल्ली में उतरने वाले थे आरोपियों के पास से 49 लाख 10 हजार बरामद हुए है एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है| एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी बीकानेर के रहने वाले है जो आदतन अपराधी प्रवृत्ति के है और हत्या मामले में जेल भी जा चुके है। मेलाराम ने आरोपियों को डकैती की रकम में से 75 प्रतिशत रकम आरोपियों को देने की बात कहीं थी, जबकि 25 प्रतिशत रकम वो स्वयं रखता। फिलहाल मेलाराम अभी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

दरअसल गुरुवार देर रात देवेंद्र नगर इलाके में प्लायवुड कारोबारी रामरतन शर्मा के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उसके सर पर कट्टा टिकाकर अलमारी में रखे 50 लाख रुपए लूट कर फऱार हो गए थे| आरोपियों ने लूट के समय पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए पलंग में बांध दिया और मुंह भी टेप से बंद कर दिया था|
गिरफ्तार किये गए आरोपी-
अशोक जाखड़ पिता बीरबल जाखड़ उम्र (30) वर्ष, प्रेम जाट पिता अड़माना जाट उम्र (22) वर्ष, जयकिशन गोदारा पिता बिरमाराम गोदरा उम्र (20) वर्ष, गणेश जाट पिता लक्षमण जाट उम्र (22) वर्ष, भवर चौधरी पिता हरिराम चौधरी उम्र (20) वर्ष, यह सभी आरोपी बीकानेर राजस्थान के निवासी है| आरोपियों के खिलाफ थाना देवेंद्र नगर में धारा 394 भादवीं के तहत अपराध दर्ज किया गया|