विधायक विकास उपाध्याय के प्रयासों से रिटेल सब्जी बाजार भी शुरू, सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया बाजार
रायपुर | कोरोना संकट के बीच भी रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय अपने क्षेत्र की जनता के लिए लगातार सक्रिय बने हुए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाइज युक्त थोक सब्जी बाजार के साथ ही रिटेल सब्जी बाजार भी साइंस कॉलेज मैदान में शुरू कराया गया है।
विधायक विकास उपाध्याय सुबह से बाजार पहुंचकर आम आदमी को जागरूक कर मानक दूरी का पालन करने की लगातार सलाह देते नजर आए। उन्होंने दुकानदारों से भी मानक दूरी का पालन करने तथा ग्राहकों से भी मानक दूरी पर खड़े होने का निर्देश देते रहे। उन्होंने बाजार में पहुंचकर क्षेत्र की जनता से लॉक डाउन का पालन करने तथा सुरक्षा के लिहाज से मानक दूरी पर रहकर ही बाजार में ग्राहकी करने जागरूक करते रहे। श्री उपाध्याय ने बताया कि एक मानक, निश्चित दूरी वाले बाजार की शुरुआत होने से आम आदमियों को काफी राहत मिली है। इस बाजार में उचित दर पर आम आदमी को अब एक ही जगह पर सभी सब्जियां उपलब्ध हो रही हैं। साइंस कॉलेज मैदान में सब्जी बाजार की शुरूआत होने से क्षेत्रवासियों को काफी सहुलियत हो गई है। क्षेत्रवासियों को अब सब्जी के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने की जरूरत नहीं है। इस बाजार से न केवल साइंस कालेज के आसपास के लोगों को बल्कि समता कालोनी, चौबे कालोनी, गीता नगर, आमापारा, आमानाका, मंगल बाजार, आजाद चौक, डीडी नगर, कुकुरबेडा, आमानाका, टाटीबंध, सरोना, हीरापुर, रामनगर, लक्ष्मण नगर, गोकुल नगर, कोटा, गुढिय़ारी, शुक्रवारी बाजार, टीचर कालोनी, विकास नगर, अशोक नगर, जनता कालोनी एवं आस-पास के वार्ड वाले हजारों-लाखों जनता को सीधे लाभ मिल रहा है।