रिटायर्ड एएसपी की पेंशन का एक लाख रुपए पार, बरोंडा चौक स्थित एक होटल में हुई चोरी की वारदात, जाने पूरी खबर
महासमुंद | पेंशन की राशि निकालने के बाद होटल में नास्ता करने गए सेवानिवृत्त एएसपी का एक लाख रूपए चोरों ने पार कर दिए। घटना कल शाम बरोंडा चौक की है। मामले में पुलिस की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रमनटोला निवासी सेवानिवृत्त एएसपी संतराम दीवान सोमवार को अपनी पेंशन की राशि एक लाख रूपए एसबीआई से निकालकर घर लौट रहे थे। इस दौरान बरोंडा चौक स्थित एक होटल में नास्ता करने रूके नास्ता करने के बाद डस्टबिन में डिस्पोजल प्लेट डालने गए इतनी देर में एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग को लेकर अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर भाग निकला। घटना के बाद श्री दीवान ने लोगों को मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे। श्री दीवान ने इस घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राकेश खुंटेश्वर ने बताया कि चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर उनकी तलाश की जा रही है। दोनों चोरों ने पहचान छुपाने के लिए अपना चेहरा ढंक रखा था। एक ने हेलमेट पहना था दूसरे ने चेहरे पर दुपट्टा बांध रखा था।
सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
शहर के भीतर खुलेआम हुई यह घटना होटल के सीसीटीव्ही में रिकॉर्ड हो गई। इसमें अज्ञात व्यक्ति पूरी घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहा है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीव्ही फुटेज को देखकर लगता है कि चोरों ने योजना के तहत घटना को अंजाम दिया हैै। एक व्यक्ति होटल में श्री दीवान के सामने बैठकर नास्ता कर रहा है और दूसरा बाइक से चोरी होने के बाद साथी को लेकर फरार होने के लिए उसका इंतजार कर रहा है।