छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

रायपुर का समता कॉलोनी बना हॉट स्पॉट, देखें और किन क्षेत्रों से मिले मरीज

रायपुर का समता कॉलोनी बना हॉट स्पॉट, देखें और किन क्षेत्रों से मिले मरीज
Share

रायपुर | कल राजधानी रायपुर में विभिन्न बस्तियों-कॉलोनियों से बीती रात में कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें समता कॉलोनी से 17, देवेंद्र नगर से 15, चौबे कॉलोनी से 7, पुलिस लाइन, बीएसएफ व एम्स से 4-4 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा गोल बाजार थाना से 2, सेंट्रल जेल से 1 मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।

 

जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-फरिश्ता कॉम्पलेक्स, संजय नगर, आरडीए कॉलोनी-बोरियाखुर्द, पचपेड़ीनाका, कंकालीपारा, राजातालाब, नेहरू नगर-बूढ़ातालाब, धनलक्ष्मी नगर-भनपुरी, निक्को सोनकर, लक्ष्मी नगर-भनपुरी (3 लोग), राठौर चौक-रामसागरपारा, सोनडोंगरी, अवध्यापारा-दुर्गा चौक पुरानी बस्ती, ट्रेनिंग सेंटर-सेंट्रल जेल, प्रोफेसर कॉलोनी, कमल विहार, बैजनाथपारा, तेलीबांधा, मॉर्डन कॉम्पलेक्स, देवेंद्र नगर (15 लोग), संतोषी नगर, कुशालपुर, वाल्फोर्ड सिटी-भाठागांव, विजेता कॉम्पलेक्स-न्यू राम नगर, राज भवन कॉलोनी, कोटा कॉलोनी, शंकर बाजार चौक-धरसींवा, जेके वीडियो हॉल शंकरा (3 लोग), सिलतरा-पचपेड़ी चौक, समता कॉलोनी (17 लोग), हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरियाकला 2, करबला तालाब-चौबे कॉलोनी (7 लोग), डीडी नगर, वीआईपी-सड्डू (5 लोग), महर्षि बालमिकी वार्ड, मोवा, दलदल सिवनी, वीआईपी स्टेट, चांदनी पैलेस-सिविल लाइन,आरोग्य डेंटल हॉस्पिटल, ब्राम्हणपारा, खो-खो पारा-ठाकुर पारा (3 लोग), देवांगन मोहल्ला-मठपुरैना, आशादीप स्कूल-न्यू चंगोराभाठा, बीएसयूपी कॉलोनी-महावीर नगर, शिव मंदिर-तेलीबांधा, भगतसिंह चौक-मठपारा, दानीबाड़ा-बूढ़ापारा, टूरीहटरी-पुरानी बस्ती, बीएसएफ-पालूद (4 लोग), संतोषी नगर, रावतपुरा, गोपालपारा-आरंग, विनोबा भावे नगर-कुशालपुर, उज्जाला विहार-मोवा, जयसवाल नर्सिंग होम-फाफाडीह, आरबीएच कॉलोनी, लोधीपारा, न्यू राजेंद्र नगर, मरीन ड्राइव-तेलीबांधा, पलाश हाइट्स-महावीर नगर, कटोरा तालाब, करन नगर, भैरव सोसायटी-पचपेड़ीनाका, गुमा रोड, आमानाका, आनंद नगर, बढ़ईपारा, महावीर नगर, गुढिय़ारी, डुंडा, डंगनिया, एम्स (4), भवानी नगर, रामकृष्णा, शुकवारी बाजार-गुढिय़ारी, तेलीबांधा(2), शंकर नगर, उरला, गोकुल नगर-राम नगर, सेजबहार, बीएसयूपी कॉलोनी-सड्डू, मोतीलाल नगर-कोटा, कलेक्टर ऑफिस-दलदल सिवनी, बैरनबाजार, आजाद चौक, राज्य सूचना आयोग-नवा रायपुर (7 लोग), सुंदर नगर, शांति विहार कॉलोनी (4 लोग), डायमंड ड्री-मोवा, निर भवन-सिविल लाइन, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कापा, गायत्री नगर, अमलीडीह, शिव मंदिर लाइन-अवंति विहार, न्यू राजेंदग नगर, वल्लभ नगर, खम्हारडीह, शास्त्री नगर, सत्यम नगर (3 लोग), मठपुरैना (3 4 लोग), बोरियाकला, संजय नगर, कैलाशपुरी-बूढ़ातालाब, आईजीपी ऑफिस-न्यू रायपुर, गोल बाजार थाना (2 लोग), पुलिस लाइन (4 लोग), गांधी चौक, परसुलडीह, चंगोराभाठा, कंकालीपारा, अश्विनी नगर, लाभांडी, बोरियाखुर्द, अशोक रतन-शंकर नगर, पेंशनबाड़ा, शैलेंद्र नगर, बाड़ा अशोक नगर, आदर्श नगर, जेलघर मार्ग, स्वामी नारायण मंदिर, कपील विहार (4 लोग), मोती नगर, पंडरी, फॉरेस्ट कॉलोनी, उमरिया, दंतेश्वरी मंदिर-भाठागांव, हाउसिंग बोर्ड-बोरियाकला (4 लोग), पीटी जेएनएमसी-न्यू पीजी गल्र्स, धीरत बोथरा-भाठागांव, गुलशन अपार्टमेंट-नूरानी चौक, धमतरी, गांधी नगर-पंडरी, निमोरा, कृषि केंद्र-बांसटाल, कचना, तिलक नगर, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, दया नगर-दलदल सिवनी, लोधीपारा, अशोका रतन, शिवानंद नगर, कुम्हारपारा, कैलाशपुरी, वाल्फोर्ड सिटी, डीडीयू नगर, पेंशनबाड़ा, विधानसभा रोड, विधायक कॉलोनी, अग्रसेन भवन-टाटीबंध, एमजी रोड, शंकर नगर, जनता कॉलोनी-गुढिय़ारी, न्यू शांति नगर-शंकर नगर, आरडीए कॉलोनी-नूतन हाईस्कूल टिकरापारा, टैगोर नगर, अग्रसेन चौक, राजातालाब, मठपुरैना, प्रोफेसर कॉलोनी, गुढिय़ारी, संजय नगर, भाठागांव, राधिका नगर, चंगोराभाठा, श्याम नगर, सुंदर नगर, एश्वर्या रेसिडेंसी, दुर्गा नगर, राजकुमार कॉलेज, वैभव नगर, बैरन बाजार, लाखे नगर ईदगाहभाठा, सन्यासीपारा, सेमरिया-विधानसभा, सूर्या नगर-गोगांव, शिव वाटिका-टिचर कॉलोनी, बिरगांव, रामजानकी मंदिर (6 लोग), कैलाश नगर, हनुमान नगर, उरकुरा शक्तिपारा, एसीएमएल कॉलोनी, अवधपुरी-भाठागांव, जोरापारा-डीडी नगर, साइंस सेंटर, ज्योति पेट्रोल पंप-माना, अवंति विहार, इनकम टैक्स कॉलोनी-सिविल लाइन, कालीबाड़ी-नेहरू नगर, डूमरतराई, सिटी चौक-सरोरा, बजरंग चौक, गोकुल नगर, लालपुर, विकास नगर, बैजनाथपारा, आमानाका बंगालीपारा-कुकुरबेड़ा, निरोगधाम हॉस्पिटल-सेजबहार, नहरडीह-तिल्दा (8 लोग), अवंति विहार 2, पीएचक्यू-नया रायपुर, भेलवाडीह एबीपी, सिंचाई कॉलोनी, पुरानी धमतरी रोड-डूंडा, बीटीआई ग्राउंड-शंकर नगर, संतोषी नगर-भिलाई, काशीराम नगर, जगदम्बा कॉलोनी-भाठागांवा, स्वास्थ्य केंद्र के पास-प्रगति नगर, नयापारा-बेंदरी, नवरंग स्कूल-मठपुरैना, खरोरा, अडानी पॉवर प्लांट, जेल रोड, कैपिटल सिटी, दीक्षा नगर-गुढिय़ारी, नयापारा-महासमुुंद, पंडरी तराई।

 

 



Share

Leave a Reply