थप्पड़ का बदला आग से, नशेड़ी ने पेट्रोल डाल कर अपने साथी को किया आग के हवाले
रायपुर| राजधानी रायपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आया है। जहां थप्पड़ का बदला लेने एक नशेड़ी ने अपने ही साथी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। फिर इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
थप्पड़ का बदला आग से-
पुलिस के मुताबिक बेमेतरा निवासी पूनाराम यादव पिछले रावांभाठा स्थित अंबिका स्टील में पिछले तीन साल से काम कर रहा है और वहीं रहता है। कंपनी में राहुल चौहान भी काम करता है।गुरुवार को पूनाराम अपने साथियों के साथ चाय पीने गया था। इसी बीच राहुल भी वहां पहुंचा। वह शराब के नशे में था। उसने पूनाराम से गली-गलौज शुरू कर दी।इससे नाराज होकर पूनाराम ने राहुल को एक थप्पड़ मार दिया। इसे राहुल मौके पर ही गिर गया। इसके राहुल वहां से चला गया। इसके बाद पूनाराम भी अपने कमरे में जाकर बर्तन धोने लगा। इसी दौरान राहुल फिर वहां पहुंच गया और अपने थप्पड़ का बदला लेने पूनाराम के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से फरार हो गया। घटना के बाद पूनाराम की चीख-पीकर सुनकर आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया है। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।