स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अनुच्छेद 370 में बदलाव का किया विरोध, सोशल मीडिया में ट्रोल हुए,
रायपुर. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के संबंध में केंद्र सरकार के निर्णय का जहां छत्तीसगढ़ की सरकार ने विरोध किया है वहीं राज्य के विपक्षी दलों ने स्वागत किया है। जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले का राज्य की कांग्रेस सरकार ने विरोध किया है।
यहां की भूपेश बघेल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस फैसले को संघीय ढांचे पर कुठाराघात कहा और इसे वापस लेने की मांग की। सिंहदेव ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 के संबंध में लिया गया निर्णय अत्यंत दूरगामी परिणाम वाला तथा देश की व्यवस्था को बुनियादी रूप से प्रभावित कर देने वाला निर्णय साबित हो सकता है। इस निर्णय में केंद्र सरकार ने संसद में बहुमत के माध्यम से संघीय व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है।
सिंहदेव ने कहा कि राजाओं के साथ संधि और तत्कालीन विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित करके जम्मू-कश्मीर राज्य का गठन हुआ था। वर्तमान में वहां पर विधानसभा विद्यमान नहीं है, इसलिए विधानसभा की शक्तियां लोकसभा में और संसद में विद्यमान हो गई है, उन्होंने एक ऐसा निर्णय ले लिया है जिस निर्णय की पृष्ठभूमि में भविष्य में छत्तीसगढ़ को भी भंग किया जा सकता है। आप छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लागू कर दीजिए और निर्णय ले लीजिए कि छत्तीसगढ़ वापस मघ्य प्रदेश में शामिल हो गया है। यह हमारे पूर्वजों के द्वारा और संविधान के निर्माताओं के द्वारा जो संविधान बनाया था उसके उपर बहुत बड़ा कुठाराघात है और देश में भविष्य में आने वाले समय में ऐसी सरकार में रहने वाले लोगों से तथा ऐसी मानसिकता वाले लोगों से पूरे संघीय ढांचे के भविष्य को, उसके आधार को खतरा है।