मेहर जन कल्याण समिति का टीचर्स - स्टूडेंट मीट 2025 संपन्न
रायपुर। मेहर समाज जन कल्याण समिति,रायपुर, छत्तीसगढ़ (पंजीयन क्रमांक 122202030711) के द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर में निशुल्क अध्यापन करने वाले शिक्षकों एवं कोचिंग से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान एवं मिलन समारोह 2025 होटल गिरिराज स्टेशन रोड, फाफाडीह चौक, रायपुर में दिनांक 31 अगस्त 2025 को दोपहर 1:00 से 5 बजे तक आयोजित की गई थी।
उक्त आशय की जानकारी आज शाम प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मेहर जन कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कमल मिर्झा एवं सचिव रविशंकर दीक्षित ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में मेहर समाज के कल्याण हेतु यह संस्था वर्ष 2020 से कार्यरत है। यह संस्था अपने उद्देश्यों के अनुरूप शिक्षित युवा बेरोजगारों को शासकीय सेवा के विभिन्न पदों पर चयन के लिए आयोजित होने वाले परीक्षाओं के लिए विगत 05 वर्षों से निशुल्क कोचिंग का संचालन कर रही है। इस कोचिंग में मेहर समाज के साथ अन्य समाज के शिक्षित, प्रबुद्ध एवं शासकीय सेवकों के द्वारा निशुल्क कोचिंग प्रदान किया जाता है। वर्तमान में इस कोचिंग सेंटर के माध्यम से सैकड़ों छात्रों ने कोचिंग प्राप्त किये हैं, और दर्जनों युवक-युवतियों ने शासकीय सेवा के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर आसीन हो करके रोजगार प्राप्त किए हैं । कल इन्ही शिक्षकों एवं सफल प्रतिभागियों का मिलन एवं सम्मान समारोह अयोजित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य इससे प्रेरित होकर मेहर समाज के और भी युवा जो बेरोजगार हैं वह भी इस कोचिंग सेंटर से लाभ प्राप्त करके अपने स्वर्णिम भविष्य को उज्जवल बना सके।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेहर समाज के वरिष्ठ समाज सेवी एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अभिनेता बलराज पाठक जी थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मेजर डॉ. एच. के. एस. गजेन्द्र, डॉ. सी आर रात्रे, तकनीकी अधिकारी, भूगोल, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, शैलेंद्र नायक, राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक एवं चंद्रशेखर मंडई जी, तहसीलदार खरोरा तथा दिलीप चेलक जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेहर जन कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कमल मिर्झा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के स्मरण एवं श्री वेद सोनवानी के द्वारा राज्यगीत का बांसुरी वादन से हुआ। समिति के उद्देश्यों एवं प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी शिवा लहरी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अजय लहरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव रविशंकर दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार रात्रे एवं श्री महेश लहरे राज्य से बाहर होने के कारण ऑनलाईन माध्यम से जुड़े रहे। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र गजेंद्र, डॉ. उमेश मिर्झा, मेडिकल ऑफिसर, डॉ. अंजलि मिर्झा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम मे समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों में मुकुंद गजेंद्र, वेद सोनवानी , ललित शिवारे, भूषण दक्षिणे, शिक्षकों में संदीप लहरी, चंद्रकांत कारके, नीरज शिवारे कुलदीप सोनवानी एवं लाभार्थियों में कु. नीलम मिर्झा, लता रावते, संजय लहरी के अलावा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।