शहर में चाकू लहराकर आतंकित करने वाला गिरफ्तार
रायपुर। शहर में असामाजिक तत्वों द्वारा आये दिन लोगों की शांति भंग करने के लिए तरह तरह के उत्पात किये जाते हैं। कार्रवाई नहीं होने के कारण इन दिनों गुंडा तत्वों के हौसले बुलंदी पर हैं। तेलीबांधा थाने से मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश धीवर आयु 23 वर्ष पिता किशनलाल धीवर निवासी सत्संग भवन के पास गली नंबर 4 तेलीबांधा में चाकू लहराकर आते जाते लोगों को गाली गलौज करते हुए आतंकित कर रहा था। उक्त मामले में थाने ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 के तहत मामला कायम कर घटनास्थल से ही आरोपी को गिरफ्तार किया है।