हिन्दी विशिष्ट भाषा पर्चा के साथ 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से प्रारंभ, राज्य के कुल 2 लाख 77 हजार 475 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी...
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई है। बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए उडऩदस्तों का भी गठन किया है। परीक्षार्थियों को तनाव से मुक्त रखने के उद्देश्य से पहला पर्चा विशिष्ट हिन्दी अथवा चयनित भाषा का है।
माशिमं द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई है। बोर्ड की ओर से आयोजित इस परीक्षा में राज्य से कुल 2, 77, 475 परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इन परीक्षार्थियों के लिए राज्य में कुल 2304 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। राज्य में सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र राजनांदगांव जिले में बनाया गया है। राजनांदगावं में सर्वाधिक 166 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में इस वर्ष 16000 परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे हंै। रायपुर जिले में परीक्षार्थियों के लिए 144 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह बिलासपुर में 154, रायगढ़ में 143 व दुर्ग में 124 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। माशिमं की ओर से नकल प्रकरण में नाम शामिल होने वाले तथा विभिन्न कारणों को ध्यान में रखते हुए पूर्व में बनाए गए 5 परीक्षा केन्द्र केा बंद कर दिया है, इनके स्थान पर 77 नए विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका, प्रश्रपत्र आदि पहले से ही परीक्षा केन्द्र के निकट स्थित पुलिस थानों के स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया था। ज्ञात हो कि आज 12वीं बोर्ड की परीक्षा के ठीक बाद कल 03 मार्च से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएगी। 10वीं की परीक्षा में इस बार राज्य भर से कुल 03 लाख 92 हजार 68 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।