रसूखदारों ने नाबालिग से किया अनाचार, पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही,प्रेस कांफ्रेंस कर पीडिता ने बताई आपबीती
रायपुर, कम उम्र की किशोरियों के साथ खुले आम अनाचार होने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। ग्राम चरमुडिय़ा तहसील कुरूद जिला धमतरी की पीडि़ता ने अपने अधिवक्ता प्रभाकर ग्वाल पूर्व न्यायाधीश के साथ संयुक्त पत्रकारवार्ता प्रेसक्लब रायपुर में लेते हुए बताया कि उनके साथ बब्बा, बिरजू साहू, दिनेश, राजकुमार साहू, माला साहू, आदि ने षडयंत्र पूर्वक उन्हें अपने घर में दो जून 2019 को घर में बुलाकर अकारण मारपीट की। उसके बाद बब्बा एवं बिरजू उन्हें घसीटते हुए आटों में बैठाकर देवपुर ले गए जहां पर माला साहू ने उन्हें नशीला पेय पिलाया जिसके उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश हो गईं। उन्होंने बताया कि आरोपी रसूखदार परिवारों के लड़के हैं जिसके चलते अब तक कुरूद पुलिस एवं धमतरी पुलिस द्वारा दंडात्कम कार्यवाही हेतु मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इस संबंध में पीडि़ता के अधिवक्ता प्रभाकर ग्वाल ने बताया कि मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक धमतरी को लिखित में ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। उक्त मांग पूर्ण नहीं होने पर होली के बाद न्यायालय खुलने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुरूद के न्यायालय में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। पत्रकारवार्ता में पीडि़ता के पिता ने रोते हुए बताया कि आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की है। उनका हाथ फ्रेक्चर कर दिया गया है एवं आरोपियों से उन्हें एवं उनकी पुत्रियों को जान से मारने का खतरा बना हुआ है।