शादी का झांसा देकर सहकर्मी ने किया दुष्कर्म, गर्भ ठहर जाने पर शादी से किया इंकार
रायपुर। सहकर्मी ने शादी का प्रलोभन देकर करीब एक माह तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद गर्भ ठहर जाने पर शादी से इंकार कर दिया। घटना की रिपोर्ट देवेंद्र नगर थाने में दर्ज की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना महासमुंद निवासी युवती 19 वर्ष ने देवेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थियां सिमरन प्राइड में काम करने के दौरान सहकर्मी देव साहू से जान पहचान होने के दौरान आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर 10 नवंबर 2019 से 17 दिसंबर 2019 के मध्य लगातार शारीरिक संबंध बनाया गर्भ ठहर जाने के बाद आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।