राजधानी रायपुर में चौथे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का शुभारंभ शार्ट फिल्म से शुरू हुआ, जाने पूरी खबर
रायपुर | प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ विजुअल आर्ट एवं फिल्म सोसाइटी द्वारा संस्कृति भवन गुरुघासी दास संग्रहालय संस्कृति भवन में चौथे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का शुभारंभ सुबह 10 से 11 बजे के मध्य शार्ट फिल्म शुरू हुआ। उक्त समारोह की जानकारी देते हुए फिल्म फेस्टिवल के संयोजक सुभाष मिश्रा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन 10 से 14 फरवरी के मध्य प्रतिदिन किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त फिल्म समारोह में फिल्मों का प्रदर्शन निम्रानुसार प्रदर्शित किया जाएगा।
सोमवार 10 फरवरी 2020 : 10 से 11 बजे शार्ट फिल्म का प्रदर्शन
01. फ्रेंड रिक्वेस्ट निर्देशन एवं निर्माता- सूर्या पासी लेखक- सूर्या पासी 10:00 , 02. द म्यूट निर्देशन, लेखक एवं निर्माता- धीरज कुमार चावरे 10:20, 03 .ब्लाइंड निर्देशन एवं निर्माता - शिखर ग्वालरे लेखक- संतोष कुमार 10:35, 11.00 से 1.00, मास्टर क्लास - अजित राय , निर्देशक रायपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह
फिल्म एप्रेसिएशन - सिनेमा का आनंद और सिनेमा का उत्सव। 1.00-2.00 भोजनावकाश, 2.30 - 4.30 ओपनिंग फिल्म, थिंकिंग आफ हिम , निर्देशक - पाब्लो सेजार । मुख्य भूमिकाएं - एलिनोरा वेक्सलर, विक्टर बैनर्जी, राइमा सेन।(अर्जेंटीना भारत) 110 मिनट, स्पेनिश, बांग्ला अंग्रेजी। 4.30- 5.00 चाय पर चर्चा।
5.00 - 6.30 मास्टर क्लास - कामाख्या नारायण सिंह, विषय - पहली फिल्म बनाने का आनंद और चुनौतियां। 7.00 - 7.30 बालीवुड संगीत पावनी पांडे , 7.30 से 9.00. फिल्म भोर
निर्देशक कामाख्या नारायण सिंह हिंदी , 90 मिनट, कलाकार - नीलेश नील, सांवेरी श्री गौड़, पुण्य प्रसून बाजपेयी ।