राजधानी में यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान का दिखने लगा असर, 80 प्रतिशत से अधिक वाहन चालको के सीर मे दिखने लगा हेलमेट...
रायपुर। यातायात रायपुर दिनांक 14 फरवरी 2020 यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शहर के 10 प्रमुख चौक:- रेलवे स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर चौक, मरहीमाता चौक, शास्त्री चौक, खजाना चौक, भगत सिंह चौक, अनुपम नगर चौक, महासमुंद बैरियर एवं वीआईपी टर्निंग पर लगातार विशेष अभियान कार्यवाही जारी है। इस अभियान कार्यवाही के तहत रेड सिग्नल होने पर वाहन चालक को स्टॉप लाइन का पालन कराना, रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर-गलत नंबर पर कार्यवाही, बिना कागजात के ऑटो संचालन ,इसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर सवारी बैठाने पर कार्यवाही, चौंक के चारों ओर व्यवस्थित पार्किंग कराना एवं चौक पर लेफ्ट टर्न फ्री कराना, नो पार्किंग पर वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों पर क्रेन कार्यवाही की जा रही है।
