राजधानी के शराबियो ने सरकारी शराब दूकान की दीवार छेद कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, BEER पर किया हाथ साफ
रायपुर | राजधानी रायपुर में एक ओर जहां लॉकडाउन को लागू करने में पुलिस सख्ती दिखा रही है,वही दूसरी ओर शराबियों में बढ़ी बैचेनी ने वारदात को अंजाम दिया है।आपको बता दे कि मामला राजेन्द्र नगर स्थित सरकारी शराब दुकान का है जहां पीछे की दीवाल की ईंट हटाकर शराबियों ने 40 बॉटल सिम्बा बीयर चोरी कर फरार हो गए है। पुलिस ने बताया कि चोरी की गयी बीयर की कीमत 7 हजार रुपए है। आबकारी विभाग के एसआई ने थाना पहुँच चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है।