जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने छात्रा को दसवीं की परीक्षा से किया वंचित, छात्रा के पिता ने प्राचार्य के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट...
कोरबा। जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी में अध्ययनरत छात्रा ज्योति यादव को स्कूल के प्राचार्य ने कक्षा दसवीं की परीक्षा से वंचित कर दिया है। गुरुवार को छात्रा की इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा थी, पर प्रवेश पत्र के अभाव में उसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश नही दिया गया। प्राचार्य का कहना है कि छात्रा की उपस्थिति 45 फीसदी है और 60 फ़ीसदी से कम उपस्थित पर सीबीएससी मुख्यालय भुनेश्वर से अनुमति नही मिली। वहीं छात्रा के पिता का कहना है कि उसकी बेटी अस्वस्थ थी, इस वजह से वह स्कूल अटेंड नहीं कर सकी। मेडिकल रिपोर्ट दिखाने के बाद भी उसकी बच्ची के भविष्य के साथ स्कूल प्रबंधन खिलवाड़ कर रहा है। छात्रा ने कहां है कि उसे परीक्षा प्रवेश पत्र दिया जाए ताकि वह आने वाले विषय की परीक्षा में बैठ सकें।
छात्रा के पिता का आरोप है कि मामूली पुराने विवाद को लेकर जानबूझ कर कम उपस्थित दर्ज कर बच्ची को परीक्षा से वंचित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को 2 दिन पहले इस की शिकायत की गई थी, पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया और एक विषय की परीक्षा से उसकी बेटी वंचित हो गई।