ससुराल वालों की प्रताडऩा से त्रस्त होकर महिला ने की थी खुदकुशी, तीन के खिलाफ जुर्म दर्ज
महासमुंद | विषपान से महिला की मौत पर पुलिस ने जांच उपरांत पति समेत अन्य दो के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच में पाया कि महिला ने पति व ससुरालियों की प्रताडऩा से तंग आकर आत्मघाती कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक बलौदा चौकी क्षेत्र के ग्राम पोड़ागढ़ निवासी फुलकुमारी यादव (25) ने 31 अगस्त 2019 को जहर सेवन कर ली थी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। जांच में पाया कि मृतिका के पति सिकंदर यादव, स्नेहलता यादव और गम्वी यादव शादी में छोटे-छोटे सामान लाए हो और बच्चे की डिलीवरी में अधिक खर्च हो गया कहते हुए प्रताडि़त करते रहे। आएदिन प्रताडऩा से परेशान होकर महिला ने कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बी के तहत अपराध दर्ज किया है।