छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

रायपुर निगम एमआईसी की बैठक में इन कार्यों पर लगी मुहर, पढ़े पूरी खबर

रायपुर निगम एमआईसी की बैठक में इन कार्यों पर लगी मुहर, पढ़े पूरी खबर
Share

रायपुर, आज नगर निगम रायपुर मुख्यालय के तृतीय तल पर स्थित सभाकक्ष में नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं आयुक्त सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, रितेष त्रिपाठी, श्रीकुमार मेनन, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, सहदेव व्यवहार, सुन्दर जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, आकाश तिवारी, द्रोपती हेमंत पटेल, अंजनी राधेश्याम विभार, अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू, पुलक भट्टाचार्य, निगम सचिव हेमंत शर्मा, सभी जोन कमिष्नरों, उपायुक्तगणों, सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। एमआईसी की बैठक में 25 प्रस्तावों मूल रूप से 17 विषयों एवं 8 अतिरिक्त विषयों पर चर्चा कर सभी को महापौर श्री एजाज ढेबर की अध्यक्षता में विचारोपरांत स्वीकृति दी गई।

READ : रायपुर में आज शाम 6 बजे तक 203 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, देखें किन क्षेत्रों से मिले मरीज


महापौर श्री ढेबर की अध्यक्षता में निगम एमआईसी की बैठक में राजस्व विभाग के प्रस्ताव के अनुसार राजस्व विभाग की भारसाधक सदस्य श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार के पत्र पर विचार कर खेलकूद एवं शासकीय कार्यक्रमों सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये नगर निगम रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम के निर्धारित किराये में विषेष रियायत छुट प्रतिवर्ष प्रदेष के नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री को 20 दिन, नगर निगम रायपुर के महापौर एवं नगर निगम आयुक्त को 15 दिनों का विषेष अधिकार प्रतिवर्ष प्रदान करने के प्रस्ताव को चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुए प्रकरण की अनुषंसा की गई। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व नगर निगम एमआईसी ने विगत 29 दिसम्बर 2016 को संकल्प पारित किया था।

READ : छत्तीसगढ़ में बाजारों को फुल टाइम खोलने पर हो रहा विचार, पढ़ें पूरी खबर 

उस पर चर्चा के दौरान निगम सामान्य सभा ने 15 दिसम्बर 2017 को संकल्प पारित कर नगर निगम रायपुर के महापौर एवं आयुक्त द्वारा इंडोर स्टेडियम की किराये राषि में 15 – 15 दिनों की अवधि हेतु 50 प्रतिषत की छुट देने के प्रावधान को विलोपित कर दिया गया। जिस पर निगम राजस्व विभाग अध्यक्ष श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार ने नगर निगम आयुक्त को इंडोर स्टेडियम के किराये में विषेष रियायत छुट का दर्जा नगर निगम रायपुर के महापौर को दिये जाने का आवेदन दिया । जिस पर उचित कार्यवाही कर निगम राजस्व विभाग ने प्रस्ताव एमआईसी में विचारार्थ प्रस्तुत किया।

READ : मनियारी नदी के बाढ़ में फंसे 23 ग्रामीणों का प्रशासन ने किया रेस्क्यू


एमआईसी की बैठक के दौरान महापौर एजाज ढेबर ने सभी जोन कमिष्नरों को सभी 70 वार्डो में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय अच्छे लोकेषन पर शीघ्र जनसुविधा हेतु प्रारंभ करना एवं उनमें करों की अदायगी करने, सफाई, स्ट्रीट लाईट, पेयजल समस्याओं के त्वरित निदान की व्यवस्था जनसमस्याओं को सुनने सहित देने वहां सफाई सुपरवाईजर, जोन सहायक राजस्व अधिकारी, षिकायत दर्ज करने वाले अधिकारी की व्यवस्थित ड्यूटी लगवाने के निर्देष दिये, ताकि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल की लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप राजधानीवासियों को अपने-अपने वार्ड में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय की सुविधा अपने निवास के पास ही शीघ्र उपलब्ध हो सके। आयुक्त श्री सौरभ कुमार ने जोन कमिष्नरों को रायपुर निगम क्षेत्र में संचालित अस्थायी कोविड 19 अस्पतालों में नियमित प्रतिदिन 2 बार पूर्ण सघन व्यवस्थित सफाई सेनेटाईजर स्प्रे करवाने सहित वहां समय पर भोजन उपलब्धता की व्यवस्था करवाने एवं अस्पताल की अस्थायी व्यवस्था के संचालन में समन्वय कर आवष्यक सहभागी बनकर समाज हित में भूमिका दर्ज करवाने के निर्देष दिये।

READ : जिले के विभिन्न चिन्हित क्षेत्र हुए कन्टेनमेंट जोन घोषित, जाने कौन कौन सा क्षेत्र बना कन्टेनमेंट जोन
एमआईसी की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के अनुसार प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से अतिरिक्त सफाई कामगार रखे जाने को लेकर शासन के निर्देष पर चर्चा की गई। पूर्व में एमआईसी के संकल्प के अनुसार जिसके संकल्प 13 मार्च 2020 के अनुसार वर्ष 2018 में प्राप्त 2380 प्लेसमेंट सफाई कर्मचारी की कुल स्वीकृति के अतिरिक्त 1456 प्लेसमेंट सफाई कर्मचारी रखने की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग को भेजा गया था। 13 अगस्त को शासन से प्राप्त आदेष के अनुसार कोविड 19 के कोरोना वायरस संक्रमण काल के कारण प्लेसमेंट पर 900 अतिरिक्त प्लेसमेंट सफाई कर्मचारी श्रमिक रखे जाने की स्वीकृति संक्रमण की समाप्ति के पष्चात पुनः समीक्षा स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा जाना है। उक्तानुसार कुल स्वीकृत 3280 प्लेसमेंट सफाई कामगारों को निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग व 10 जोनो में कार्य में संलग्न किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। इस संदर्भ में एमआईसी सदस्यों ने अपने सुझाव रखे। महापौर ने प्लेसमेंट सफाई कामगारों को नगर हित में वार्डो हेतु संख्या में जनसंख्या व क्षेत्रफल के अनुरूप युक्तियुक्तकरण करने के निर्देष दिये। एमआईसी ने सर्वसम्मति से चर्चा उपरांत राज्य शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग द्वारा 13 अगस्त 2020 को दी गई 900 अतिरिक्त प्लेसमेंट सफाई श्रमिक रखे जाने की स्वीकृति के आदेष का पालन करने आदेषित किया गया।


एमआईसी की बैठक में निगम सामान्य प्रषासन विभाग के प्रस्ताव अनुरूप डा. अमृत चोपडा को नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर संविदा नियुक्ति देने प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। संविदा शीघ्रलेखक वर्ग -1 श्री एम.एल. नाग को पुनः 1 वर्ष की संविदा नियुक्ति देने प्रस्ताव पारित किया गया। निगम मुख्यालय स्थित विभागों के 43 कम्प्यूटर आपरेटर, 2 स्टेनोग्राफर निजी प्लेसमेंट में 12 महीने तक उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर संषोधित व्यय 1 करोड 29 लाख 63 हजार 414 रू. की स्वीकृति विचारोपरांत दी गई। विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की अनुषंसा अनुसार श्री बीएल चंद्राकर को कार्यपालन अभियंता मैकेनिकल, श्री प्रदीप यादव एवं श्री संदीप कुमार शर्मा को सहायक अभियंता मैकेनिकल पद पर पदोन्नति देने का प्रस्ताव पारित किया गया। व्याख्याता श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री हेमंत कुमार शर्मा, श्री लोकनाथ चंद्राकर, श्रीमती सीमा वर्मा को प्राचार्य के रिक्त पद पर पदोन्नति देने प्रस्ताव एमआईसी ने पारित किया। सहायक ग्रेड 3 श्री अषोक मिश्रा को सभापति श्री प्रमोद दुबे की अनुषंसा अनुसार एमआईसी ने सर्वसम्मति से महापौर की अध्यक्षता में 1 वर्ष हेतु पुनः संविदा नियुक्ति देने प्रस्ताव पारित किया। जोन 8 सहायक राजस्व निरीक्षक श्री नरेष शर्मा को 1 वर्ष हेतु सेवानिवृत्ति उपरांत संविदा नियुक्ति देने के प्रस्ताव को पारित किया गया। वहीं नगर निगम के अभियंता श्री चित्रसेन प्रधान को प्रथम नियुक्ति तिथि 26 अक्टूबर 1988 से जीपीएफ की सदस्यता हेतु प्राप्त आवेदन अनुसार जीपीएफ अंषदान की सम्पूर्ण राषि ब्याज सहित जमा करने पर जीपीएफ सदस्यता मान्य करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।


निगम वित्त विभाग के प्रस्ताव अनुसार निगम एमआईसी ने बैठक में नगर निवेष मुख्यालय उपअभियंता श्री कुंदन लाल साहू, जोन 3 लाईनमेन श्री नीलकंठ पाल, जोन 4 सहायक ग्रेड 2 श्री उमाषंकर त्रिपाठी, जोन 6 सफाई कामगार श्रीमती लीला हरिनारायण को स्वयं के उपचार हेतु एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री शंभू नारायण शर्मा द्वारा अपनी पत्नी के उपचार हेतु चिकित्सा प्रतिपूति राषि प्रस्ताव अनुसार स्वीकृत की है।


निगम एमआईसी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरसींवा की अनुषंसा अनुसार नगरीय निकाय व्याख्याता श्रीमती लक्ष्मी शांडिल्य, कु. डीगेश भारद्वाज, कमल प्रसाद हंसराज, नगरीय निकाय सहायक षिक्षक प्रभात कुमार पटेल, रतन लाल विषी, हेमलता साहू, बिसमत पैकरा का नियमितिकरण करने प्रस्ताव को नियमानुसार अनुमोदित किया गया। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी एक जिला रायपुर की अनुषंसा के अनुरूप आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती वंदना पाण्डेय, आंगनबाडी सहायिका श्रीमती चंदा यादव, श्रीमती जया धनगर, श्रीमती ज्योति आंबिलकर, श्रीमती अंजु पटेल, श्रीमती यामिनी देवांगन के चयन को एमआईसी की बैठक में नियमानुसार स्वीकृति दी गई। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेषानुसार सशर्त नगर निगम रायपुर एवं अन्य निकायों द्वारा संचालित शालाओं में कार्यरत षिक्षक, सहायक षिक्षक नगरीय निकाय का संविलियन संबंधित निकायों में नियमित स्थापना के स्वीकृत पदों में से रिक्त पद के विरूद्ध करने के प्रस्ताव को एमआईसी ने नियमानुसार विचारोपरांत उच्च श्रेणी षिक्षक नगरीय निकाय के पद पर श्रीमती रचना तिवारी, श्रीमती प्रेमलता यादव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, श्रीमती साधना साहू, श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती डाॅ. अर्चना मोहबे, श्री मनोज कुमार दुबे, श्रीमती पूनम नियाल, सतीष कुमार प्रंदाम, यषवंत देव वर्मा, कुषलेष कुमार गौतम, श्रीमती मोहिन्दर कौर भुई, श्रीमती रष्मि गोपावार, श्रीमती श्रद्धा बिवालकर, हीरा लाल पटेल, टार्जन धु्रव, श्रीमती किरण साहू, श्रीमती नीतिज्ञा शर्मा, श्रीमती शीतल कटझोरी, श्रीमती तरूप्रभा वर्मा, मृत्युंजय कुमार शुक्ला, श्रीमती निषा शुक्ला, जगन्नाथ यादव, श्रीमती मंजीत कौर चावला, श्रीमती श्वेता द्विवेदी, सहायक षिक्षक नगरीय निकाय श्री दिनेष जंघेल, श्रीमती आभा तिवारी उक्त कुल 27 प्रकरणों में संविलियन सषर्त शासन के आदेष के अनुरूप देने प्रस्ताव पारित किया गया।
एमआईसी ने रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा के प्रस्ताव अनुरूप तेलघानी नाका से स्टेशन चैक तक के मार्ग का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पन्ना लाल पंड्या के नाम पर किये जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुषंसित कर दिया। निगम संस्कृति पर्यटन मनोरंजन विरासत संरक्षण विभाग के एक अन्य प्रस्ताव के अनुरूप महात्मा गाधी वार्ड सेक्टर 4 पंडरी कपडा मार्केट के पास अमृत मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन गार्डन का नामकरण दशमेष गार्डन किये जाने के विभागीय प्रस्ताव को महापौर श्री एजाज ढेबर की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से अनुषंसित कर दिया गया।


एमआईसी ने लोककर्म विभाग के प्रस्ताव के अनुसार नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के आदेषानुसार 91.93 लाख की स्वीकृति अनुरूप उद्यान में बाउंड्रीवाल, फीनिषिंग कार्य, पेवर ब्लाक लगाने कार्य, गार्डनिंग कार्य, विद्युत पोल लगाने, फाउंटेन लगाने, बच्चों के लिये झूले लगाने, जिम उपकरण लगाने, डा. बीआर अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना करने बाउंड्रीवाल में म्युरल आर्ट सहित अन्य आवष्यक कार्य करवाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी। तेलीबांधा अवंति विहार तालाब एवं उद्यान का सौंदर्यीकरण कराने नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग में 1286.92 लाख की स्वीकृति अधोसंरचना मद के अंतर्गत दी है। इसमें तेलीबांधा गार्डन हेतु 682.22 लाख, तेलीबांधा तालाब हेतु 604.70 लाख की राषि स्वीकृत की गई है। इस हेतु निविदा मंगाने की अनुमति के सक्षम अनुमोदन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने महापौर ने एमआईसी की प्रत्याषा में स्वीकृति दी । एमआईसी ने महापौर की स्वीकृति की बैठक में सर्वसम्मति से पुष्टि कर दी । नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के आदेषानुसार नगर निगम को शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 32 के तेलीबांधा जैतखंभ के पास सामुदायिक भवन सह व्यवसायिक परिसर निर्माण कराने संचालनालय नगरीय प्रषासन में अधोसंरचना मद के तहत 158.20 लाख रू. की राषि स्वीकृत की है। प्रकरण में निगम लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुरूप इस हेतु निविदा आमंत्रण की कार्यवाही करने एमआईसी ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की । एमआईसी ने नगर निगम के फिल्टर प्लांट 80 एवं 150 एमएलडी जलसंयंत्र के वार्षिक संचालन संधारण के कार्य हेतु निविदा समिति की अनुषंसा अनुसार दर निगोषिएषन के उपरांत प्राप्त कर 2 करोड 51 लाख 50 हजार रू. की राषि की सर्वसम्मति से अनुषंसा नियमानुसार की गई। पूर्व में 2 करोड 73 लाख 5 हजार 200 रू. की दर निविदा में आयी थी। निगोषिएषन उपरांत प्राप्त दर 2 करोड 51 लाख 50 हजार रू. की फिल्टर प्लांट 80 एवं 150 एमएलडी जल संयंत्र के वार्षिक संचालन व संधारण हेतु व्यय राषि की नियमानुसार अनुषंसा एमआईसी ने की।
 



Share

Leave a Reply