रायपुर में सूने मकान का ताला तोड़कर चोर ने 85 हजार रुपये की चोरी, मामला दर्ज
रायपुर, शहर के सूने क्षेत्रों में आये दिन सुरक्षा के अभाव में बंद मकानों में ताला तोड़कर चोरी करने की वारदातों में इजाफा हो रहा है। गुढिय़ारी थाने से मिली जानकारी के अनुसार देवपुरी गोस्वामी 33 वर्ष पिता स्व. बालमुकुंदपुरी गोस्वामी के सूर्या नगर गोगांव गुढिय़ारी स्थित सूने मकान में अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात नगदी 10 हजार सहित कुल 85 हजार रुपये की चोरी की है। घटना की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 454, 380 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।