माना एयरपोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी विज्ञापन के जरिए हजारों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
रायपुर | माना विमानतल में नौकरी लगाने का फर्जी विज्ञापन देकर युवक से 9 हजार 4 सौ 50 रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार 26 नवंबर 19 से 27 नवंबर 19 के मध्य एक दैनिक समाचार पत्र में माना विमानतल में नौकरी के लिए छपे विज्ञापन देखकर रैनबो टीवीएस के बगल जीई रोड आजाद चौक निवासी हर्षिता साहू ने मोबाइल फोन क्रमांक 85860 46498 एवं 78381 03355 पर संपर्क करने पर प्रार्थियां से रजिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के नाम पर आरोपी द्वारा बताये गये बैंक खाता में दो बार में 9 हजार 4 सौ 50 रुपये जमा करा लिया व बाद में नंबर को ब्लेक लिस्ट में डाल दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल फोन धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।